Kia Syros की बुकिंग शुरू, जानिए कितने रुपये में कर सकते हैं बुक और कब मिलेगी गाड़ी
Kia Syros Booking Open 19 दिसंबर 2024 को पेश हुई किआ सिरोस की बुकिंग शुरू हो गई है। Kia Syros की बुकिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शोरूम जाकर करा सकते हैं। इसे 1 फरवरी 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Syros को जल्द ही होने जा रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया जाएगा। आइए जानते हैं कि Kia Syros की पूरी डिटेल।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कोरियाई कार ऑटोमेकर किआ की नई SUV Kia Syros की बुकिंग शुरू हो गई है। किआ अपनी इस नई एसयूवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी पेश किया जाएगा। इसकी कीमतों का खुलासा 1 फरवरी 2025 को किया जाएगा। वहीं, कीमतों का खुलासा होने के बाद इसकी डिलीवरी जल्द शुरू कर दी जाएगी। आइए जानते हैं कि आप Kia Syros की बुकिंग कितने रुपये से कर सकते हैं और यह कब आपको मिलेगी।
Kia Syros की बुकिंग और डिलीवरी
- Kia Syros को 19 दिसंबर 2024 को एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने पेश किया था। इसकी बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शोरूम जाकर कर सकते हैं। इसके लिए आपको 25 हजार रुपये का एडवांस पेमेंट देना होगा। जिसके बाद गाड़ी को आपके लिए बुक कर दिया जाएगा।
- किआ सिरोस को 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। फरवरी में इसके लॉन्च होने के कुछ दिनों के बाद से ही ग्राहकों को डिलीवरी दी जाने की उम्मीद है।
Kia Syros एक्सटीरियर
इसमें सामने की तरफ LED DRLs के साथ वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके बॉक्सी SUV डिजाइन फ्लैगशिप ऑल-इलेक्ट्रिक EV9 के जैसा है। इसमें फ्लश डोर हैंडल और 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, इसके पीछे की तरफ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और L-शेप्ड LED टेल लैंप दिए गए हैं।
Kia Syros इंटीरियर
- इसका केबिन डुअल-टोन कलर थीम के साथ लाया गया है, जो वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग है। इसके डैशबोर्ड पर AC वेंट प्लेसमेंट और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
- इसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन (एक टचस्क्रीन के लिए और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), एक डिजिटल AC कंट्रोल पैनल और आगे और पीछे की सीटें वेंटिलेटेड फीचर्स के साथ आती है।
- Kia Syros में 8-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
Kia Syros सेफ्टी फीचर्स
- इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। Syros में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दी गई है।
- इसमें किआ कनेक्ट 2.0 के साथ कनेक्टिविटी दी गई है, जो पैसेंजर की सेफ्टी के बढ़ाता है। इसमें IOS आपातकालीन सहायता, रियल टाइम डायगोनोस्टिक और चोरी हुए वाहन को ट्रैक करने के फीचर्स से लैस किया गया है।
- इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ADAS लेवल 2 सूट के 16 ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स दिए गए हैं। इसे फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा और स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
Kia Syros इंजन ऑप्शन
इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो निम्नलिखित है।
- पहला इंजन: 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) या 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ जोड़ा गया है।
- दूसरा इंजन: 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड MT या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
एक्सपेक्टेड कीमत
Kia Syros की एक्स-शोरूम कीमत करीब 9.7 लाख रुपये से 16.50 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Tata Nexon, Mahindra XUV 3XO, Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी सबकॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट SUV से देखने के लिए मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।