Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Kodiaq SUV का अपडेटेड वर्जन 2025 में होगा लॉन्‍च, Bharat Mobility 2025 में हो सकती है पेश

    चेक रिपब्‍लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही अपनी फुल साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Skoda Kodiaq 2025 के अपडेटेड वर्जन को भारत में लाया जा सकता है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 18 Dec 2024 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Skoda Kodiaq के अपडेटेड वर्जन को अगले साल किया जा सकता है लॉन्‍च।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में दमदार इंजन और फीचर्स के तौर पर Skoda की ओर से Kodiaq  एसयूवी को ऑफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्‍द ही इस एसयूवी की दूसरी जेनरेशन को पेश कर सकती है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। कितना दमदार इंजन इसमें मिल सकता है। किस कीमत पर इसे कब तक लाया (Skoda Kodiaq 2025 Facelift) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्‍द पेश होगी नई Skoda Kodiaq

    Skoda की ओर से भारत में लग्‍जरी एसयूवी के तौर पर Kodiaq को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को जल्‍द ही अपडेट किया जा सकता है और इसकी दूसरी जेनरेशन को भारत में लाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Skoda Price Hike: स्‍कोडा की कारों को भी नए साल में खरीदना हो जाएगा महंगा, कंपनी ने की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा

    कैसे मिली जानकारी

    कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस एसयूवी की नई जेनरेशन को लॉन्‍च से पहले टेस्‍ट किया जा रहा है। टेस्‍टिंग के दौरान ही इसकी कुछ यूनिट्स को स्‍पॉट किया गया है। जिसके बाद इस बात की संभावना काफी ज्‍यादा हो गई है कि कंपनी इस एसयूवी को ज्‍यादा बेहतर करके पेश कर सकती है।

    कब तक होगी पेश

    स्‍कोडा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility में Skoda Kodiaq की नई जेनरेशन को पेश किया जा सकता है। इसके कुछ समय बाद इसे लॉन्‍च किया जाएगा और साल की दूसरी तिमाही में इसकी डिलीवरी को भी शुरू किया जा सकता है।

    क्‍या होगा बदलाव

    रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन यूनिट्स को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, उनमें एसयूवी का साइज थोड़ा बदला हुआ नजर आया है। ऐसे में उम्‍मीद है कि नई जेनरेशन कोडियाक की लंबाई मौजूदा जेनरेशन के मुकाबले ज्‍यादा हो सकती है। जिससे गाड़ी का केबिन मौजूदा एसयूवी के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर हो सकता है। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है, जिसमें 13 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, स्‍मार्ट डायल सेट-अप सहित कुछ और फीचर्स को दिया जा सकता है।

    इंजन में नहीं होगा बदलाव

    जानकारी के मुताबिक स्‍कोडा कोडियाक की नई जेनरेशन में उसी इंजन का उपयोग किया जा सकता है, जिसे मौजूदा जेनरेशन में ऑफर किया जाता है। इसमें भी दो लीटर का टीएसआई इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 190 हॉर्स पावर के साथ 320 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन और 4x4 के साथ ऑफर किया जाता है। 

    कितनी होगी कीमत

    अभी कंपनी ने इस एसयूवी की दूसरी जेनरेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मौजूदा वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपये है। वहीं नई कोडियाक की एक्‍स शोरूम कीमत मौजूदा के मुकाबले थोड़ी ज्‍यादा हो सकती है।

    किनसे होता है मुकाबला

    Skoda Kodiaq का भारतीय बाजार में Volkswagen Tiguan, Toyota Fortuner, MG Gloster Jeep Meridian Hyundai Tucson जैसी एसयूवी के साथ होता है।

    यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq Vs Maruti dzire: 4 मीटर से छोटी SUV या Compact Sedan.. दो नई गाड़ियां एक नई सोच