Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Elroq RS हुई पेश, सिंगल चार्ज में मिलेगी 550 KM तक की रेंज के साथ मिलेंगे 180 की टॉप स्‍पीड

    यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Skoda की ओर से ग्‍लोबल स्‍तर पर नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Skoda Elroq RS को पेश कर दिया है। इस एसयूवी में कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे पेश किया गया है। क्‍या एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 03 Apr 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    स्‍कोडा की ओर से Elroq RS को पेश किया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। यूरोप की प्रमुख वाहन निर्माता Skoda की ओर से Elroq RS को औपचारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। क्‍या इसे भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है? आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Elroq RS हुई पेश

    स्‍कोडा की ओर से एलरॉक आरएस एसयूवी को पेश कर दिया गया है। इसे इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया गया है। इसे Elroq के लाइनअप में सबसे ऊपर पोजिशन किया गया है। साथ ही इसमें Skoda Enyaq EV की तरह फीचर्स दिए गए हैं।

    कैसे हैं फीचर्स

    इलेक्ट्रिक एसयूवी में स्‍कोडा की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, रेड पेंट ब्रेक कैलिपर्स, कम स्‍पीड में चलने पर साउंड अलर्ट, एलईडी मैट्रिक्‍स एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, ग्‍लॉसी ब्‍लैक रूफ रेल, थ्री स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल सीट्स, स्‍टेनलेस स्‍टील पैडल कवर्स, डार्क इंटीरियर, पांच इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 13 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 470 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस सहित कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है।

    कितनी दमदार बैटरी और मोटर

    Skoda Elroq RS में निर्माता की ओर से 84 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। सिंगल चार्ज में इससे 550 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। इसमें लगी मोटर से इसे 250 किलोवाट की पावर का आउटपुट मिलता है। जिससे इसे 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से सिर्फ 5.4 सेकेंड में चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। इसे डीसी फास्‍ट चार्जिंग से 10 से 80 फीसदी तक 26 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसे एसी चार्जर से 0-100 फीसदी चार्ज करने में आठ घंटे का समय लगेगा। एसयूवी में ड्यूल मोटर ऑल व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम को दिया गया है।

    क्‍या भारत में होगी लॉन्‍च

    निर्माता की ओर से अभी इस एसयूवी को सिर्फ ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया गया है। कुछ समय बाद इस एसयूवी को कुछ देशों में ऑफर किया जाएगा। फिलहाल इसे भारत लाया जाएगा या नहीं इस बारे में स्‍कोडा की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। स्‍कोडा की ओर से इस एसयूवी को अब आठ से 13 अप्रैल 2025 के बीच इटली के मिलान में होने वाले डिजाइन वीक के दौरान दिखाया जाएगा।