Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Compact SUV जल्द मार्केट में कर सकती है एंट्री, MQB-A0 प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 10:44 AM (IST)

    वाहन निर्माता स्कोडा ऑटो इन दिनों कई नए वाहनों पर काम कर रही है। फिलहाल Skoda Compact SUV के बारे में अपडेट है कि इसके बारे में 27 फरवरी 2024 को अधिक जानकारी निर्माता के द्वारा साझा की जाएगी। उम्मीद है कि इसे भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च किया जाएगा। आइए इसके बारे में अन्य डिटेल जान लेते हैं।

    Hero Image
    Skoda Compact SUV के बारे में 27 फरवरी 2024 को अधिक जानकारी मिलेगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वर्तमान समय में स्कोडा ऑटो भारतीय बाजार में मुख्य रूप से तीन गाड़ियां बेचती है। जिसमें स्लाविया सेडान, कुशाक मिड-साइज एसयूवी और कोडियाक फुल साइज एसयूवी शामिल हैं। वाहन निर्मता सेगमेंट में कुशाक और स्लाविया की सफलता के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक नई गाड़ी पेश करने की योजना बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च के बाद स्कोडा की कॉम्पैक्ट एसयूवी फैबिया के बाद इसका पहला सब-4-मीटर मॉडल होगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होगी लॉन्च

    रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कोडा ऑटो अपकमिंग गाड़ी के बारे में 27 फरवरी 2024 को अधिक जानकारी साझा करेगी। उम्मीद है कि यह कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा कुशाक का एक छोटा समकक्ष होगी। इस गाड़ी को भी MQB-A0 (IN) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। जिसका उपयोग स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवेगन समूह के अन्य मॉडल जैसे Virtus और ताइगुन के लिए किया जाता है।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    कहा गया है कि कॉम्पैक्ट साइज एसयूवी में 1.0 लीटर TSI इंजन और 1.5 लीटर टीएसआई इंजन प्रदान किया जाएगा। यह 110 बीएचपी की शक्ति पैदा करने में सक्षम है। बता दें यह समान इंजन कुशाक और स्लाविया में दिया जाता है।

    भारत लॉन्च को लेकर अपडेट

    इस गाड़ी के भारतीय लॉन्च के बारे में बात करें तो उम्मीद है कि इसे मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा। फॉक्सवैगन देश में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल भी पेश करेगी। इस गाड़ी के प्रतिद्वंदी की बात करें तो लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों से होगा।

    ये भी पढ़ें- Upcoming Skoda Cars: स्कोडा भारत में लेकर आएगी ये नई गाड़ियां, लिस्ट में एक EV भी शामिल

    comedy show banner