Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Skoda Cars: स्कोडा भारत में लेकर आएगी ये नई गाड़ियां, लिस्ट में एक EV भी शामिल

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 08:00 AM (IST)

    Skoda भारतीय मार्केट के लिए कई गाड़ियों पर काम कर रही है। इन्हें निकट भविष्य में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की अपकमिंग कारों की लिस्ट में एक इलेक्ट्रिक कार के अलावा नई-जेन कोडियाक और New Skoda Superb का नाम शामिल हैं। बता दें इनमें से कुछ गाड़ियां पहले से वैश्विक बाजार में उपलब्ध हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    आइए Upcoming Skoda Cars के बारे में जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा भारतीय मार्केट के नजरिये से कई आगामी गाड़ियों पर काम कर रही है। इनके साथ कंपनी का मकसद भारत में अपनी पकड़ को और भी मजबूत बनाना है। इन दिनों निर्माता के द्वारा कई कारों पर काम किया जा रहा है। यहां कंपनी की तीन अपकमिंग कारों के बारे में बताने वाले हैं। इनमें एक इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Enyaq EV

    यह ईवी कार पहले ही वैश्विक बाजार में मौजूद है। लेकिन निकट भविष्य में इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। स्कोडा Enyaq EV वैश्विक स्तर पर 3 बैटरी विकल्पों के साथ आती है। उम्मीद है कि भारत में सबसे निचला वेरिएंट संभवतः 52kWh या 58kWh बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगा जो क्रमशः 340 किमी या 390 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा।

    सेफ्टी के लिए अपकमिंग कार में सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। इसमें नौ एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे कई फीचर शामिल हैं।

    New Skoda Superb

    यह गाड़ी भी पहले से ही वैश्विक बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन अब इसके भारत में लॉन्च को लेकर खबरें आ रही हैं। मौजूदा स्कोडा सुपर्ब में कई पावरट्रेन विकल्प प्रदान किए जाते हैं। 2-लीटर इकाइयों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक वैकल्पिक ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) ड्राइवट्रेन भी मिलता है, लेकिन यह देखना होगा कि क्या इसे यहां किस ड्राइवट्रेन के साथ पेश किया जाता है।

    New Skoda Kodiaq

    स्कोडा जून 2024 के आसपास नई-जेन कोडियाक लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इसे 5 और 7-सीटर दोनों विकल्पों में पेश किया जाएगा। दूसरी पीढ़ी के स्कोडा कोडियाक में कई पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे, जिसमें 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (150 पीएस की शक्ति), 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (204 पीएस की शक्ति), 2 लीटर डीजल इंजन शामिल है। इसके अलावा भी इसमें कई अन्य विकल्प शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- डेब्यू मैच से ही खुल गई Sarfaraz Khan की किस्मत! Anand Mahindra गिफ्ट करेंगे महिंद्रा थार

    comedy show banner