Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेब्यू मैच से ही खुल गई Sarfaraz Khan की किस्मत! Anand Mahindra गिफ्ट करेंगे महिंद्रा थार

    Updated: Sat, 17 Feb 2024 05:00 PM (IST)

    Anand Mahindra ने सरफराज खान के पिता नौशाद खान के प्रभावित होकर इन्हें महिंद्रा थार गिफ्ट के रूप में देने की बात कही है। इन्होंने X पर लिखा एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं। एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा अगर नौशाद खान थार का उपहार स्वीकार करेंगे।

    Hero Image
    सरफराज खान के पिता को थार गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। युवा भारतीय बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया। इसके बाद इनका पिता नौशाद खान के साथ गले मिलने का एक इमोशनल वीडियो हर तरफ चर्चा में आ गया। वहीं, अब इस पर आनंद महिंद्रा ने भी रिएक्शन दिया है और इनके पिता को महिंद्रा थार गिफ्ट करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anand Mahindra ने एक्स पर दी जानकारी

    आनंद महिंद्रा ने अपने बेटे की टेस्ट उपलब्धि पर नौशाद के कॉमेंट से प्रभावित होकर इन्हें महिंद्रा थार (Mahindra THar) गिफ्ट के रूप में देने की बात कही है। इन्होंने एक्स पर लिखा कि हिम्मत नहीं छोडना बस!” कड़ी मेहनत, साहस, धैर्य के आगे सब संभव है।

    एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं। एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते यह मेरा सौभाग्य और सम्मान होगा अगर नौशाद खान थार का उपहार स्वीकार करेंगे।

    डेब्यू मैच में खेली अर्धशतकीय पारी

    सरफराज खान ने पहले मैच में ही 62 रन की शानदार पारी खेलकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। हालांकि ये रन आउट हो गए। सरफराज खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 70 की औसत से रन बनाए हैं।

    Mahindra Thar इंजन 

    महिंद्रा थार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन वेरिएंट मिलता है जबकि एक अन्य वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन प्रदान किया जाता है। इसकी क्षमता 150 पीएस की शक्ति और 320 एनएम का टॉर्क पैदा करने की है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 17.20 लाख रुपये एक्सशोरूम है। 

    ये भी पढ़ें- 2024 Kawasaki Z650RS 6.99 लाख रुपये की कीमत में हुई लॉन्च, जानिए क्या हुआ है बदलाव