Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harley-Davidson के मैनेजिंग डायरेक्टर बने संजीव राजशेखरन, जानें कैसा रहा पुराना सफर

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 15 Oct 2018 10:09 AM (IST)

    Harley-Davidson India में संजीव राजशेखरन बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर शामिल हो चुके हैं। इससे पहले वो सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बतौर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट काम कर रहे थे।

    Harley-Davidson के मैनेजिंग डायरेक्टर बने संजीव राजशेखरन, जानें कैसा रहा पुराना सफर

    नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। Harley-Davidson India में संजीव राजशेखरन बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर शामिल हो चुके हैं। इससे पहले वो सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बतौर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट काम कर रहे थे। इस बड़ी घोषणा के पीछे माना जा रहा है कि Harley-Davidson भारत में अपनी छोटी रेंज वाली बाइक को विस्तार करने की रणनीति पर काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीव राजशेखरन भारत में 250-500 सीसी वाली मोटरसाइकिल सेग्मेंट कीे नई प्रोडक्ट लाइन सेल की जिम्मेदारी देखेंगे। Harley-Davidson अब अपनी स्मॉल डिस्प्लेस्मेंट मोटरसाइकिल ऑपरेशन्स को भारत में बढ़ाने के लिए एशिया-बेस्ड टू-व्हीलर निर्माता कंपनी से साझेदारी करेगा। हालांकि वो स्ट्रेटिजिक पार्टनर कौन होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    इससे पहले संजीव राजशेखरन सुजुकी मोटरसाइकिल में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट का कार्यभार निभा रहे थे। संजीव यहां भारत में प्रोडक्ट की सेल्स और आफटर सेल्स देख रहे थे। सुजुकी मोटरसाइकिल में संजीव करीब दो साल से ज्यादा समय तक रहे। सुजुकी से पहले वो पैनासोनिक इंडिया में डिप्टी डिविजनल मैनेजिंग डायरेक्टर मैनेजर का पद संभाल चुके हैं। संजीव का सैमसंग इंडिया में भी काफी लंबा अनुभव रह चुका है। इसके अलावा उन्हें सेल्स, मार्केटिंग और ऑपरेशन्स में करीब 2 दशकों का अनुभव रह चुका है।

    यह भी पढ़ें:

    Exclusive: Honda CR-V के सेफ्टी फीचर्स और कीमतों को लेकर कंपनी ने दिया बड़ा बयान

    भारतीय सड़कों के लिए कैसी रहेगी नई Honda CR-V, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ 

    comedy show banner
    comedy show banner