Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield ने लॉन्च की Super Meteor 650, जानिए इसकी मुख्य खासियतें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 17 Jan 2023 08:41 AM (IST)

    एंट्री-लेवल एस्ट्रल वेरिएंट को तीन सिंगल-टोन रंगों- ब्लैक ब्लू और ग्रीन में पेश किया गया है इन सभी की कीमत 3.49 लाख रुपये है। अगला अप मिड-स्पेक इंटरस्टेलर है जिसका कलर सबसे अलग है। इस बाइक को आप ड्यूल टोन में देखेंगे जिसमें ग्रे और ग्रीन कलर शामिल हैं।

    Hero Image
    3.49 की शुरूआती कीमत में आने वाली इस बाइक का लुक काफी शानदार है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद Super Meteor 650 की कीमतों की घोषणा कर दी है। 3.49 की शुरूआती कीमत में आने वाली इस बाइक का लुक काफी शानदार है। आइये जानते हैं रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक के मुख्य खासियतों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन

    Royal Enfield Super Meteor 650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 47bhp और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये वहीं यूनिट है जो RE 650cc ट्विन्स को पावर देती है। हालांकि ये बीस्पोक मैपिंग और गियरिंग का इस्तेमाल करती है जो सिर्फ 2,500rpm पर 80% का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    कलर ऑप्शन

    एंट्री-लेवल एस्ट्रल वेरिएंट को तीन सिंगल-टोन रंगों- ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में पेश किया गया है, इन सभी की कीमत 3.49 लाख रुपये है। अगला अप मिड-स्पेक इंटरस्टेलर है, जिसका कलर सबसे अलग है। इस बाइक को आप ड्यूल टोन में देखेंगे, जिसमें ग्रे और ग्रीन कलर शामिल हैं। Royal Enfield Super Meteor 650 के टॉप मॉडल का नाम Celestial है। इसमें कुछ स्टैंडर्ड एक्सेसरीज को शामिल करके इसे अलग किया गया है, जिसमें विंडस्क्रीन, डीलक्स टूरिंग सीट और पिलियन बैकरेस्ट आदि शामिल हैं। इसमें भी ड्यूल टोन कलर आप्शन दिया जाता है, जिसमें रेड एंड ब्लू कलर शामिल हैं।

    वैरिएंट के अनुसार कीमतें

    रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 को कुल 3 वैरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें एस्ट्रल, इंटरस्टेलर, सेलेस्टियल वैरिएंट शामिल हैं। कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 एस्ट्रल की कीमत 3.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, इंटरस्टेलर की कीमत 3.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और सेलेस्टियल की कीमत 3.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम है।

    यह भी पढ़ें

    लॉन्च हुई Mahindra की XUV400 SUV, शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

    हाईवे पर एक्सीडेंट को रोकने के लिए NHAI ने बनाया ये सॉलिड प्लान, शुरू हो रहा एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

    comedy show banner