Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च हुई Mahindra की XUV400 SUV, शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये, इन गाड़ियों से होगा मुकाबला

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 08:27 PM (IST)

    Mahindra XUV400 SUV को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लाया जा रहा है। जनवरी 2023 के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। आइए महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Mahindra XUV400 SUV Testing Begins, See Full Features Details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra XUV400: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आखिरकार सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी400 की कीमत की घोषणा कर दी।यह कार एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आधारित है। दो अलग-अलग वेरिएंट्स, ईसी और ईएल में उपलब्ध महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की कीमत 15.99 लाख रुपये और 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी की पहली 5,000 बुकिंग के लिए शुरुआती कीमत है। Mahindra ने यह भी दावा किया कि लॉन्च के एक साल के भीतर उसका लक्ष्य XUV400 की 20,000 यूनिट डिलीवर करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी और इसे पूरे भारत में चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। पहले चरण में XUV400 को पूरे भारत के 34 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। XUV400 EL के लिए डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू होगी और XUV400 EC के लिए दिवाली के त्योहारी सीजन के दौरान।

    पांच रंग और तीन वेरिएंट में आएगी एसयूवी

    मिली जानकारी के मुताबिक, Mahindra XUV400 को पांच कलर ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है। इसमें ग्राहकों को अर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, नेपाली ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे और इन्फिनिटी ब्लू जैसे रंगों का विकल्प मिलता है। यह बेस, ईपी और ईएल के तीन वेरीएंट्स में ऑफर की जाएगी।

    Mahindra XUV400 का बैटरी पैक

    एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होने के नाते इसमें 39.4kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 150bhp की पावर और 310Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कहा जा रहा है कि एक बार चार्ज करने पर XUV400 एसयूवी 456 किमी की दूरी तय कर सकती है। साथ ही, इसका मोटर 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त करता है।

    Mahindra XUV400 के फीचर्स

    फीचर्स के बारे में बात करें तो अपकमिंग XUV400 में 2600mm के बेस्ट-इन-क्लास व्हीलबेस और 378 लीटर की बूट क्षमता को शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा, डायमंड-कट हाई-कॉन्ट्रास्ट सरफेस ट्रीटमेंट के साथ 'ट्विन पीक्स' का लोगो, डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL), बम्पर, साइड सिल्स रूफ, कलर मल्टी-इंफ़ॉर्मेंशन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ और छह एयरबैग्स जैसे बहुत-से लेटेस्ट फीचर्स को साझा किया गया है।

    इनसे होगी टक्कर

    लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला अपने सेगमेंट में  टाटा नेक्सन ईवी मैक्स, एमजी ZS ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जैसे शानदार मॉडलों से होगा। 

    ये भी पढ़ें-

    गाड़ी चलने के बाद कार केबिन से आती है रबर जलने की बदबू? जानिए इसके पीछे की वजह

    BS Emission Norms: क्या है गाड़ियों का भारत स्टेज मानदंड? जानें BSI, BSII, BSIII, BSIV और BSVI का आधार