दमदार इंजन के साथ आएगी रॉयल एनफील्ड Classic 650, टेस्टिंग के दौरान आई नजर
क्लासिक 650 का परीक्षण मॉडल काफी हद तक क्लासिक 350 की स्टाइल से मिलता-जुलता है जिसमें नैकेल के अंदर हेडलाइट और वायर-स्पोक व्हील और सभी जगह क्रोम का भरपूर उपयोग किया गया है। हालांकि अंतर की बात यह है कि क्लासिक 650 एक एलईडी हेडलाइट का उपयोग करता है। जबकि क्लासिक 350 में अभी भी हैलोजन हेडलाइट आती है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड का 350 सीसी के ऊपर का बड़ा मार्केट शेयर है। रॉयल एनफील्ड लवर्स के लिए कंपनी 650 सीसी सेगमेंट पर तेजी से काम कर रही है। 650 सीसी में Classic 650 को भी कंपनी लाने की प्लानिंग कर रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ये बाइक 350 सीसी वाली क्लासिक से मिलती जुलती है। क्लासिक 350 सीसी रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है। आइये जानते हैं 650 सीसी वाली क्लासिक में कुछ मिल सकता है।
टेस्टिंग के दौरान नजर आई रॉयल एनफील्ड Classic 650
रॉयल एनफील्ड Classic 350 के सक्सेज के बाद कंपनी अब 650 सीसी में इस बाइक को पेश करने के लिए तैयार है। पहले से ही मार्केट में फेमस इस मोटरसाइकिल का 650 सीसी इंडियन बाइक मार्केट को अलग ही मुकाम पर ले जा सकता है, क्योंकि रॉयल एनफील्ड 650 सीसी में कई बाइक ऑफर करती है। इसके अलावा, कई अन्य पेश करने के लिए तैयार है।
क्लासिक 650 का परीक्षण मॉडल काफी हद तक क्लासिक 350 की स्टाइल से मिलता-जुलता है, जिसमें नैकेल के अंदर हेडलाइट और वायर-स्पोक व्हील और सभी जगह क्रोम का भरपूर उपयोग किया गया है। हालांकि, अंतर की बात यह है कि क्लासिक 650 एक एलईडी हेडलाइट का उपयोग करता है। जबकि क्लासिक 350 में अभी भी हैलोजन हेडलाइट आती है।
इन मोटरसाइकिलों पर भी चल रहा काम?
रॉयल एनफील्ड अपनी कई मोटरसाइकिलों पर तेजी से काम कर रही है। मोट्योर को लॉन्च करने के बाद कंपनी 350 सीसी और 650 सीसी को लेकर तेजी से काम कर रही है। जिसमें ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350 BOBBER, NEW-GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350 के नाम प्राथमिकता पर शामिल है।
ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350 BOBBER
यह बाइक रेट्रो और क्लासिकल स्टाइल के साथ आने के लिए तैयार है। हालांकि कंपनी के तरफ से अभी भी इसकी ऑफिशियल लांच की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि साल 2023 के अंत तक यह रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक इंडियन सड़कों पर आ सकती है।
ROYAL ENFIELD BULLET 350
उम्मीद की जा रही है कि 2023 के अंत तक NEW-GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350 इंडियन सड़कों पर आ सकती है। इस बाइक को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।