Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    350 सीसी सेगमेंट में इन बाइक्स का रहा मार्च में जलवा, Royal Enfield Classic 350 शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 07:10 PM (IST)

    350cc bike list मार्च 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली 350 सीसी मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में शामिल Royal Enfield Classic 350 से लेकर Royal Enfield ​Meteor 350 ​तक शामिल है। चलिए आपको बताते हैं कौन पहले नंबर पर है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    350 सीसी सेगमेंट में इन बाइक्स का रहा मार्च में जलवा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों का क्रेज दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। इसमें सबसे अधिक युवा ही शामिल है। अगर आप अपने लिए एक नई 350 सीसी की मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे मार्च 2023 में सबसे अधिक बिकने वाली 350 सीसी मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं कौन सी मोटरसाइकिल सबसे अधिक सेल हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Classic 350

    इस लिस्ट में पहले नंबर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है। आपको बता दें वाहन निर्माता कंपनी ने मार्च 2023 में कुल 24,446 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना, पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने 32,694 यूनिट्स की सेल की थी।

    Royal Enfield Hunter

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है। कंपनी ने मार्च में इस बाइक की कुल 10,824 यूनिट्स की सेल की है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी की रॉयल एनफील्ड हंटर ने हाल ही में केवल छह महीनों में 1 लाख यूनिट्स की सेल का आंकड़ा पार किया है। बाइक में 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 20 एचपी की पावर और 27 एनएम का टार्क जनरेट करता है।

    ​Royal Enfield Bullet 350​

    लिस्ट में अगले नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 है। आपको बता दें, कंपनी ने मार्च में कुल 8,595 यूनिट्स की सेल की है। वहीं कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 8,283 यूनिट्स की सेल की थी। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 346 सीसी का इंजन है जो 19.1 एचपी की पावर और 28 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

    Royal Enfield ​Meteor 350 ​

    इस लिस्ट में अगले बाइक Meteor 350 है। कंपनी ने मार्च में इस बाइक की कुल कुल 6,211 यूनिट्स की सेल की थी। इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कुल 6,589 यूनिट्स की सेल हुई थी। ये एक 349cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। जो 20.2hp की पावर और 27 Nm का टार्क जनरेट करती है।

    Royal Enfield Electra

    आखिर में लिस्ट में शामिल रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रा है। कंपनी ने मार्च 2023 में कुल 3,374 यूनिट्स की सेल की है। इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कंपनी ने 4,460 यूनिट्स की सेल की थी।