Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Hunter 350 का नहीं थम रहा क्रेज, इन फीचर्स के दम पर बनी युवाओं की फेवरेट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 25 Feb 2023 05:00 PM (IST)

    Royal Enfield Hunter 350 बाइक जे -प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। जिस पर क्लासिक 350 और मेट्योर 350 को बनाया गया है। युवाओं में तो इस बाइक का अलग ही क्रेज है। चलिए आपको इससे जुड़ी खास बातें बताते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Royal Enfield Hunter 350 का नहीं थम रहा क्रेज

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  Royal Enfield Hunter 350 भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल में से एक है। आपको बता दें रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने तकरीबन 6 महीने पहले ही इंडियन मार्केट में अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल हंटर 350 को लॉन्च किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने महज 6 महीने के अंदर इस बाइक की 1 लाख से अधिक यूनिट्स सेल की है। इस मोटरसाइकिल की सबसे खास बात ये है कि इसका इंजन काफी दमदार है और इसकी कीमत किफायती है। कंपनी ने इस बाइक को मात्र 1.50 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Hunter 350

    ये बाइक जे -प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। जिस पर क्लासिक 350 और मेट्योर 350 को बनाया गया है। आपको बता दें इस रोडस्टर बाइक में कंपनी ने टियरड्रॉप-शेप फ्यूल टैंक और सर्कुलर हेडलैंप दिया है। इसके अलावा राउंड शेप इंस्ट्रूमेंट कंसोल और स्टायलिश अलॉय व्हील के साथ आने वाली इस बाइक में शॉर्ट एग्जॉस्ट (Silencer)भी दिया गया है। जिसके कारण इस बाइक को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। युवाओं में तो इस बाइक का अलग ही क्रेज है।

    Royal Enfield Hunter 350  इंजन

    वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक को बनाया ही युवाओं के दर्ज पर है। इस बाइक में 349cc की क्षमता वाली सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन को दिया है। जो 20.2 BHP की  पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    Royal Enfield Hunter 350 कीमत

    इसमें आपको तीन वेरिएंट्स मिलते हैं जिनकी कीमत इसके हिसाब से ही है। Hunter 350 Retro की कीमत 1,49,900 रुपये है। Hunter 350 Metroकी कीमत  1,66,901 रुपये है। Hunter 350 Metro Rebel की कीमत 1,71,900 रुपये है।

    Royal Enfield Hunter 350  फीचर्स

    नई Royal Enfield Hunter 350 में  हैलोजन हेडलाइट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ फ्लोटिंग एलसीडी है। सेटअप एक डिजिटल ओडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, दो ट्रिप मीटर, लो फ्यूल ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, इको इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर भी  मिलता है। इसके साथ ही इसका ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम ऑप्शनल रूप में मिलता है।  

    comedy show banner
    comedy show banner