Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Royal Enfield Hunter 350 कितनी है खास? जानें 5 विशेषताएं

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 09:56 AM (IST)

    नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की स्टाइलिंग के लिए इसमें गोल रियर-व्यू मिरर 13-लीटर टियर-ड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक ऑप्शन के रूप में ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम के साथ माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे डिज़ाइन दिये गए है।ऑल- न्यू हंटर 350 Meteor 350 के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है।

    Hero Image
    Royal Enfield Hunter 350 के बारें में जानें ये खास बातें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield Hunter 350 ने भारतीय बाजार में अपने कदम रख दिये है। वहीं कंपनी ने इसकी बुकिंग भी चालू कर दी है। अगर आपको ये बाइक लेनी है तो आप अपने पास वाले डीलरशिप के पास जाकर उसे बुक करा सकते है। ऑल- न्यू हंटर 350,  Meteor 350 के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। लेकिन इसमें थोड़ा अलग हार्डवेयर मिलता है। यहाँ हम आपको नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के बारे में पांच बातें बताते हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Hunter 350 स्टाइल

    नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की स्टाइलिंग के लिए इसमें गोल रियर-व्यू मिरर, 13-लीटर टियर-ड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, ऑप्शन के रूप में ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम के साथ माउंटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे डिज़ाइन दिये गए है। 800 mm लंबा सिंगल-पीस सीट, और एक कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट कनस्तर भी मिलता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें ऑप्शन एक्ससेरीज की भरमार की हुई है। ताकि इसको काफी आधुनिक करा जा सके और लोगों के लिए काफी कंफर्टेबल बनाया जा सके। इसमें फ्लाईस्क्रीन, बार-एंड मिरर, एक फ्लैट सीट, साइड पैनियर, पिलियन बैकरेस्ट और इंजन क्रैश प्रोजेक्टर शामिल हैं।

    Royal Enfield Hunter 350 वेरिएंट

    आपको बता दें इसके कुल दो वेरिएंट मेट्रो और रेट्रो है।  मेट्रो  वेरिएंट में अलॉय व्हील के मिश्र धातु पहियों पर आधारित है, इसके साथ ही इसमें डबल डिस्क सेटअप का इस्तेमाल किया गया है,और एलईडी टेललाइट और सिंगल चैनल  एबीएस भी इसमें  मिलता है।मेट्रो वर्जन को डुअल-टोन फिनिश मिलता है जबकि रेट्रो वेरिएंट में सिंगल-टोन पेंट थीम है।

    Royal Enfield Hunter 350 इंजन

    Meteor 350 के समान ही नए रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में  349cc और सिंगल-सिलेंडर, टू-वाल्व, SOHC, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। वहीं इसका फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा, मोटर 6,100rpm पर 20.2bhp और 4,000rpm पर 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    Royal Enfield Hunter 350 फीचर्स

    नई Royal Enfield Hunter 350 में  हैलोजन हेडलाइट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ फ्लोटिंग एलसीडी है। सेटअप एक डिजिटल ओडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, दो ट्रिप मीटर, लो फ्यूल ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, इको इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर भी है। इसके साथ ही इसका ट्रिपल नेविगेशन सिस्टम ऑप्शनल रूप में उपलब्ध होगा।

    Royal Enfield Hunter 350 कीमत

    Hunter 350 Retro variant की कीमत 1,49,900 रुपये है।  इसके साथ ही  Hunter 350 Metro variant Dapper Series की कीमत 1,63,900 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट्स में Hunter 350 Metro Rebel Variant की कीमत 1,68,900 रुपये है।