Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield सुपर मेट्योर 650 के बाद अब किसकी बारी? कंपनी इन मोटरसाइकिलों पर कर रही काम

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 01:14 PM (IST)

    Upcoming RE Bikes इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों का काफी क्रेज है यही वजह है कि कंपनी अपनी नई गाड़ियों को और भी एडवांस तरीके से पेश करने के लिए दिन-रात मेहनत करती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक्स की लिस्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप रॉयल एनफील्ड बाइक के शौकीन हैं और आप रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक की तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे है RE की अपकमिंग बाइक के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350 BOBBER

    ROYAL ENFIELD SHOTGUN 350 BOBBER को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। यह बाइक रेट्रो और क्लासिकल स्टाइल के साथ आने के लिए तैयार है। हालांकि कंपनी के तरफ से अभी भी इसकी ऑफिशियल लांच की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि साल 2023 के अंत तक यह रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक इंडियन सड़कों पर आ सकती है।

    NEW-GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350

    उम्मीद की जा रही है कि 2023 के अंत तक NEW-GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350 इंडियन सड़कों पर आ सकती है। इस बाइक को भी कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इंजन की बात करें तो इसमें 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। परफार्मेंस की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि इसका 349 सीसी का इंजन 20.2 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।

    इसे फाइव-स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं इसे सिंगल-चैनल ABS सिस्टम, हैलोजन हेडलैंप और टेल लैंप, ट्यूब टायर के साथ वायर-स्पोक व्हील्स, और इसी तरह से आगे और पीछे डिस्क ब्रेक के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि इसके लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।