Move to Jagran APP

Royal Enfield Classic 350 Vs Thunderbird 350: जानें आपके लिए कौन है सबसे बेस्ट

Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Thunderbird 350 दोनों ही बाइक्स को भारतीय ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 02:32 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 08:10 AM (IST)
Royal Enfield Classic 350 Vs Thunderbird 350: जानें आपके लिए कौन है सबसे बेस्ट
Royal Enfield Classic 350 Vs Thunderbird 350: जानें आपके लिए कौन है सबसे बेस्ट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। इन दिनों अगर आप रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदने जा रहे हैं और क्लासिक 350 और थंडरबर्ड 350 के बीच काफी ज्यादा कंफ्यूज हैं, तो आज हम आपके लिए Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Thunderbird 350 का मुकाबला एक दूसरे से करने जा रहे हैं। भारत में इन दोनों ही बाइक्स को ग्राहकों की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में हम आपको इन बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आप अपनी पसंद की बाइक खुद चुन सकें।

loksabha election banner

वेरिएंट

Royal Enfield Classic 350 6 वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें स्टैंडर्ड, रेडडिच, रेडडिच रियर डिस्क, गनमेटल ग्रे, सिग्नल्स एडिशन, गनमेटल ग्रे ABS शामिल है।

वहीं, Royal Enfield Thunderbird 350 केवल स्टेंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है।

इंजन

Royal Enfield Classic 350 में 346.0cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 5250 rpm पर 19.8 bhp का मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का विकल्प दिया गया है।

Royal Enfield Thunderbird 350 में 346.0cc, 1-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 5250 rpm पर 19.8 bhp का मैक्सिमम पावर और 4000 rpm पर 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें एयर कूल्ड सिस्टम दिया गया है। इसमें सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों का विकल्प दिया गया है।

स्टैंडर्ड वेरिएंट की बात करें तो दोनों ही बाइक्स लगभग एक जैसी हैं।

फ्यूल

Royal Enfield Classic 350 में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। रिजर्व फ्यूल के लिए 2.5 लीटर की क्षमता दी गई है। बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी राइडिंग रेंज 607.5 किलोमीटर है।

Royal Enfield Thunderbird 350 में 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। रिजर्व फ्यूल के लिए 3.5 लीटर की क्षमता दी गई है। बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी राइडिंग रेंज 900 किलोमीटर है।

ट्रांसमिशन

दोनों ही बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं, दोनों ही वेट, मल्टी-प्लेट क्लच के साथ आते हैं।

ब्रेकिंग

Royal Enfield Classic 350 के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 153 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है।

वहीं, Royal Enfield Thunderbird 350 की बात करें तो इसके फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है।

इलेक्ट्रिक फीचर्स

Royal Enfield Classic 350 में 12V 8Ah की बैटरी दी गई है। वहीं, इसके हेडलाइट में 12V, H4-60/55W का हेलोजन लाइट दी गई है। जबकि, रियर में 12V, P21/5W की टेल लाइट लगी है।

Royal Enfield Thunderbird 350 में 12V 8Ah की बैटरी दी गई है। वहीं, इसमें H7-55/55W का प्रोजेक्टर टाइप हेडलैंप दिया गया है। जबकि, रियर में LED लाइट लगी है।

डायमेंशन और भार

Royal Enfield Classic 350 का वजन 192 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 2160x 790 x 1090 मिलीमीटर है। इसकी व्हीलबेस 1370 मिलीमीटर। वहीं, सीट की ऊंचाई 800 मिलीमीटर है।

Royal Enfield Thunderbird 350 का वजन 195 किलोग्राम है। वहीं, इसका डायमेंशन 2060x 790 x 1200 मिलीमीटर है। इसकी व्हीलबेस 1350 मिलीमीटर। वहीं, सीट की ऊंचाई 775 मिलीमीटर है।

कीमत

Royal Enfield Classic 350 की दिल्ली ऑन रोड कीमत 1.51 लाख रुपये है।

वहीं, Royal Enfield Bullet 350 के वेरिएंट्स की दिल्ली ऑन रोड कीमत इस तरह हैं,

  • स्टैंडर्ड वेरिएंट 1.28 लाख रुपये है।
  • रेडडिच रियर डिस्क वेरिएंट 1.64 लाख रुपये है।
  • गनमेटल ग्रे वेरिएंट 1.65 लाख रुपये है।
  • सिग्नल्स एडिशन वेरिएंट 1.8 लाख रुपये है।
  • गनमेटल ग्रे ABS शामिल है वेरिएंट 2 लाख रुपये।

यह भी पढ़ें:

Diwali 2018: इन कंपनियों की बाइक्स पर पाएं भारी डिस्काउंट और कैशबैक

इस दिवाली घर लाएं Bajaj, Honda और Hero की बाइक्स, पाएं 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट और कैशबैक

Nissan India का दिवाली धमाका, पाएं 54,500 रुपये तक का डिस्काउंट और 6 ग्राम तक का सोने का सिक्का

इस दिवाली Renault के इन 3 Cars पर पाएं फ्री इंश्योरेंस और 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Maruti Suzuki का दिवाली धमाका ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.