Diwali 2018: इन कंपनियों की बाइक्स पर पाएं भारी डिस्काउंट और कैशबैक
TVS, Suzuki और Yamaha के बाइक्स पर ग्राहकों को कैशबैक से लेकर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर साल की तरह इस सीजन भी टू-व्हीलर बाजार में निर्माता कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को रिझाने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं। हम आपको TVS, Suzuki, Yamaha की बाइक्स पर दिए जा रहे है कैशबैक और ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद की बाइक इस दिवाली चुन सकें।
TVS Motor Company
TVS अपनी Apache रेंज की सभी बाइक्स पर ग्राहकों को कैशबैक ऑफर दे रही है। यानी की अगर आप इन बाइक्स के एक्स शोरूम कीमत का भुगतान Paytm के जरिए करते हैं, तो कंपनी की तरफ से आपको 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर TVS Jupiter पर भी लागू है।
Suzuki Motorcycle India
Suzuki की तरफ से दिए जा रहे स्पेशल ऑफर में Paytm के जरिए भुगतान करने पर ग्राहकों को 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अगर आपके पास Paytm वाउचर है तो आपको 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, सरकारी कर्मचारियों को 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। जबकि, नई खरीदारी पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इन सभी ऑफर्स को एस साथ जोड़ दिया जाए तो सुजुकी की बाइक्स पर ग्राहकों को 9,500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का फायदा होगा।
India Yamaha Motor
अगर आप Yamaha की बाइक्स का भुगतान Paytm के जरिए करते हैं तो आपको 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा स्पेशल ऑफर में फाइनेंस पर बाइक खरीदने पर ग्राहकों को 12 फीसद की जगह केवल 8 फीसद का ब्याज देना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।