Hyundai Santro vs Maruti Suzuki Celerio: भारतीय ग्राहकों के लिए किसके फीचर्स हैं सबसे बेहतर
Hyundai Santro का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला Maruti Suzuki की Celerio से है
नई दिल्ली(ऑटो डेस्क)। Hyundai Santro भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। साथ ही इसमें कॉस्मेटिक चेंज भी किया गया है। भारत में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki की Celerio से है। तो जानते हैं कि किसके फीचर्स हैं सबसे बेस्ट,
वेरिएंट्स
नई Hyundai Santro और Maruti Suzuki Celerio केवल पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
इंजन
नई Hyundai Santro को पावर देने के लिए इसमें 4-सिलेंडर, 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 bhp का मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं, पहली बार इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। इस कार में आपको CNG ऑप्शन भी मिलता है, जिसमें पावर घटकर 59 bhp हो जाती है। हालांकि कि इसमें टॉक पेट्रोल वेरिएंट 99 Nm जितना ही मिलता है। CNG कार में आपको मैन्युअल गियरबॉक्स सिस्टम मिलेगा।
वहीं, Maruti Suzuki Celerio में 998सीसी K10 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 bhp का मैक्सिमम पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस कार में आपको 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ AMT यूनिट का भी विकल्प मिलता है। यह कार ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) सिस्टम से लैस है।
डायमेंशन
नई Hyundai Santro की लंबाई 3610 मिलीमीटर और चौड़ाई 1645 मिलीमीटर है। इस कार की ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है, जिसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर।
वहीं, Celerio की लंबाई 3695 मिलीमीटर और चौड़ाई 1600 मिलीमीटर है। इस कार की ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है। इस कार में आपको 2425 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है। इस सेक्शन में Celerio कई मायनों में Santro पर भारी पड़ती है।
फीचर्स
नई Hyundai Santro बेस्ट-इन-क्लास फीचर्स के साथ आती है, जिसमें ब्राइट कैबिन के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन को Apple Car Play और Android Auto के जरिए कार से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां ध्यान देना जरूरी है कि लोवर वेरिएंट में केवल साइड एयरबेग लगा है।
Hyundai Santro के मुकाबले Maruti Suzuki Celerio के फीचर्स आपको पुराने लग सकते हैं। इस कार में ड्यूल टोन इंटीरियर और यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स कैपेबिलिटी के साथ 2-DIN ऑडियो सिस्टम वाला डैशबोर्ड मिलता है। इसके अलावा इसमें कीलेस एंट्री, स्टेंडर्ड ड्राइवर साइड एयरबैग्स के साथ फ्रंट पैसेंजर साइड एयरबैग्स का भी विकल्प मिलता है। वहीं, ABS और सीट रिमाइंडर बजर जैसे फीचर्स सेव ड्राइविंग का ख्याल रखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।