Move to Jagran APP

इन 3 महीने में भारत में लॉन्च होंगी ये 5 दमदार बाइक्स, जानें क्या होंगी इनकी कीमत

शानदार लुक्स और दमदार फीचर्स से लैस ये 5 सुपरबाइक्स 2018 में लॉन्च होंगी

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 15 Oct 2018 08:29 PM (IST)Updated: Sun, 21 Oct 2018 10:31 AM (IST)
इन 3 महीने में भारत में लॉन्च होंगी ये 5 दमदार बाइक्स, जानें क्या होंगी इनकी कीमत
इन 3 महीने में भारत में लॉन्च होंगी ये 5 दमदार बाइक्स, जानें क्या होंगी इनकी कीमत

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हम आपके लिए 5 ऐसी सुपर बाइक्स लेकर आएं है, जो इन तीन महीने के अंदर भारत में लॉन्च होंगी। इन बाइक्स को लेकर भारत में बाइक लवर्स की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। तो जानते हैं इन बाइक्स के नाम से लेकर इनके फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Benelli Imperiale 400

बाइक की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये है। EICMA 2017 में Benelli ने अपनी इस बाइक को शोकेस किया था। इसमें 373.5cc, एयर-कूल्ड, एसओएचसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 5,500rpm पर 19.7hp का मैक्सिमम पावर और 3,500rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गिरयरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर का सिंगल डिस्क दिया गया है जो दो पिस्टन कैलिपर के साथ आता है। वहीं, रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क दिया गया है जो स्टेंडर्ड एबीएस फीचर से लैस है।

Harley-Davidson Iron 1200

बाइक की अनुमानित कीमत करीब 9.4 लाख रुपये है। Iron 1200 को पहली नजर में देखने पर यह Iron 883 की तरह लगता है, लेकिन इसमें 1,202cc का मोटर दिया गया है जो 36 फीसद इसकी टॉर्क को बढ़ा कर 72.9Nm से 98.9Nm कर देता है। जैसा कि हमने पहले बताया कि बाइक का लुक काफी हद तक Iron 883 से मिलता जुलता है। इसमें 19-इंच का फ्रंट और 16-इंच का रियर व्हील दिया गया है। इसमें 12.5-लीटर का फ्यूल टैंक गिया गया है। इसके साथ आपको इसमें Harley-Davidson का स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम मिलता है।

Hero XPulse

बाइक की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपये है। EICMA 2017 में कंपनी ने XPulse को शोकेस किया था, जिसके बाद बाइक को Auto Expo 2018 में पेश किया गया। इसमें फुल- LED हेडलाइट्स के साथ विंगस्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा आपको इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। बाइक को पावर देने के लिए इसमें 200cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर दिया गया है, जो 18.4hp का मैक्सिमम पावर और 17Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Kawasaki ZX-10R SE

बाइक की अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये है। Kawasaki ZX-10R अब SE वेरिएंट में भी मौजूद है, जिसमें इलेक्ट्रिक सेमी-एक्टिव सस्पेंशन फीचर मिलता है। Kawasaki के मुताबिक नई ZX-10R SE कंपनी की पहली मोटरसाइकिल है जो कावासाकी इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सस्पेंशन (KECS) तकनीक के साथ आती है। इस तकनीक की मदद से बाइक रोड और राइडिंग कंडीशन के मुकाबिक खुद को ढाल लेती है। पावर फीचर्स की बात करें तो बाइक 13,000rpm पर 207hp का मैक्सिमम पावर और 11,500 rpm पर 113.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Royal Enfield Continental GT Twin/Interceptor 650

बाइक्स की अनुमानित कीमत करीब 3-3.5 लाख रुपये हैं। दोनों ही बाइक्स में 648cc, एयर-कूल्लड, एसओएचसी, फ्यूल-इनजेक्टेड पैरेलल-ट्विन मोटर दिया गया है जो 7,100rpm पर 47hp का मैक्सिमम पावर और 4,000 rpm पर 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इनमें स्लिप-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। दोनों ही बाइक्स के ब्रैक्स और फ्रैम एक जैसे हैं।

यह भी पढ़ें:

बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर

पुतिन की Cortege Aurus दुश्मनों के लिए टैंक और दोस्तों के लिए 5 स्टार होटल है

अमिताभ बच्चन के गैरेज में रखी इन 7 कारों की कीमत सुन कर हैरान रह जाएंगे आप

TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर

गाड़ी की नंबर प्लेट में नहीं किया ये बदलाव तो 500 रुपये का जुर्माया या 3 महीने की होगी जेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.