Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield की मोटरसाइकिल हुईं सस्‍ती, 350 सीसी इंजन की पूरी रेंज पर 22 हजार रुपये की कटौती

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    Royal Enfield देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भारत में कई सेगमेंट में बेहतरीन मोटरसाइकिल को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अपनी कई मोटरसाइकिल की कीमत को कम करने की घोषणा की है। निर्माता की ओर से किन मोटरसाइकिल की कीमतों को कितना कम किया जाएगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    रॉयल एनफील्‍ड की किन मोटरसाइकिल की कीमत में कमी होगी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद वाहन निर्माताओं की ओर से कीमतों को कम किया जा रहा है। कई निर्माताओं ने अपने दो पहिया वाहनों की कीमतों में कमी की घोषणा कर दी है। अब रॉयल एनफील्‍ड की ओर से भी अपनी मोटरसाइकिल की कीमत में कमी करने की घोषणा की गई है। निर्माता की ओर से किस सेगमेंट की मोटरसाइकिल की कीमतों को कितना कम किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत होगी कम

    रॉयल एनफील्‍ड की ओर से घोषणा की गई है कि वह अपनी मोटरसाइकिल की कीमतों में कमी करेगी। निर्माता की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि वह किन मोटरसाइकिल की कीमतों को कब से कम करने वाली है।

    कितनी होगी कम

    रॉयल एनफील्‍ड ने जानकारी दी है कि वह अपी 350 सीसी की क्षमता वाली सभी मोटरसाइकिल की कीमत को कम करेगी। इन सभी मोटरसाइकिल की कीमत में 22 हजार रुपये तक कम किए जाएंगे। जिसके बाद इनको खरीदना काफी आसान हो जाएगा।

    किन मोटरसाइकिल की कीमत कम होगी

    जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्‍ड की ओर से 350 सीसी सेगमेंट में Hunter 350, Goan Classic 350, Classic 350, Bullet 350, Meteor 350 को ऑफर किया जाता है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    रॉयल एनफील्‍ड के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी बी गोविंदराजन ने कहा कि भारत सरकार का नवीनतम जीएसटी सुधार न केवल 350cc से कम की मोटरसाइकिलों को अधिक सुलभ बनाएगा, बल्कि पहली बार खरीदारों को भी उत्साहित करेगा। रॉयल एनफील्ड को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम मूल्य संशोधन का पूरा जीएसटी लाभ सीधे अपने उपभोक्ताओं को दे रहे हैं, रॉयल एनफील्ड की दुनिया को सवारों के एक बड़े समुदाय के लिए खोल रहे हैं। हमारे उन्नत प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित 350cc सेगमेंट, विरासत, प्रदर्शन और विश्वसनीयता का सही संतुलन प्रदान करता रहा है और कम कीमतों के साथ, अब सवारी के शौकीनों के लिए और भी आकर्षक है। हमारा प्रयास हमेशा सवारों को एक शुद्ध मोटरसाइकिलिंग अनुभव प्रदान करना रहा है, और यह कदम हमें उस यात्रा में महत्वपूर्ण प्रगति करने में सक्षम बनाता है।