Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Bullet 350 vs Classic 350: इन दोनों मोटरसाइकिल में क्या है अंतर?

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    Royal Enfield की Bullet 350 और Classic 350 दोनों ही लोकप्रिय मोटरसाइकिलें हैं जो एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं। Bullet 350 में सिंगल-पीस सीट और हाथ से पेंट की गई धारियां हैं जबकि Classic 350 में स्प्लिट-सीट सेटअप है। दोनों में 349cc का इंजन है। फीचर्स और परफॉर्मेंस लगभग समान हैं लेकिन Classic 350 के कुछ वेरिएंट्स में LED हेडलाइट और अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

    Hero Image
    Royal Enfield Bullet 350 और Classic 350 में क्या है अंतर?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Royal Enfield की Bullet 350 और Classic 350 दोनों की कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइलें हैं। यह दोनों मोटरसाइकिल एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हुई हैं और दिखने में भी कुछ हद तक एक जैसी लगती हैं। भले यह दोनों ही करीब एक जैसी दिखती है, लेकिन इनमें कुछ बड़े अंतर है। हम यहां पर आपको इन दोनों (Royal Enfield Bullet 350 vs Classic 350) बाइक की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि आखिरकार इनमें क्या अंतर है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Bullet 350: यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है। इसमें एक अलग तरह का रियर फेंडर और टेल लाइट दी गई है। इसमें सिंगल-पीस सीट और हाथ से पेंट की गई धारियां दी गई है, जो इसे विंटेज लुक देने का काम करते हैं। Bullet 350 का डिजाइन मिनिमलिस्टिक है। इस बाइक में केवल हैलोजन लाइट्स हैं।

    Royal Enfield Bullet 350

    Royal Enfield Classic 350: इसका लुक Bullet 350 से ज्यादा प्रीमियम है। इसमें गोल फेंडर, ओवल साइड कवर और एक स्प्लिट-सीट सेटअप दिया गया है। इसके कई बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाता है। Classic 350 को रेट्रो लुक डिजाइन दिया गया है। इसमें टॉप वेरिएंट में एडजस्टेबल लीवर भी मिलते हैं। कुछ वेरिएंट्स में एलईडी हेडलाइट भी मिलती है, जबकि टेल लाइट और इंडिकेटर्स हैलोजन होते हैं। इसके स्टील ब्लैक और गनमेटल ग्रे वेरिएंट में अलॉय व्हील्स का विकल्प भी मिलता है, जिससे इसमें ट्यूबलेस टायर्स लगाए जा सकते हैं।

    Royal Enfield Classic 350

    Royal Enfield Bullet 350 vs Classic 350: इंजन

    इन दोनों मोटरसाइकिल में एक ही J-सीरीज 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 20.2 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। दोनों बाइक की परफॉर्मेंस, रिफाइनमेंट और माइलेज में कोई खास अंतर नहीं है।

    Royal Enfield Bullet 350 vs Classic 350: फीचर्स

    बुलेट 350 और क्लासिक 350 दोनों में ही एक ही J-सीरीज़ डबल क्रेडल फ्रेम, 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है। इनका वजन 195 किलो, सीट की ऊंचाई 805 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर है। दोनों में ही एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ डिजिटल इनसेट वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है। दोनों में ट्रिपर नेविगेशन पॉड का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

    Royal Enfield Bullet 350 vs Classic 350: कीमत

    RE Bullet 350 वेरिएंट्स कीमत (रुपये में) RE Classic 350 वेरिएंट्स कीमत (रुपये में)
    Battalion Black 1,76,625 रुपये Redditch Red 1,97,253 रुपये
    Military Red 1,77,316 रुपये Halcyon Black 2,00,157 रुपये
    Military Black 1,77,316 रुपये Medallion 2,08,415 रुपये
    Standard Black 2,01,707 रुपये Madras/Jodhpur 2,03,813 रुपये
    Standard Maroon 2,01,707 रुपये Commando Sand 2,20,669 रुपये
    Black Gold 2,20,466 रुपये Gun Metal Grey 2,29,866 रुपये
    Stealth Black 2,29,866 रुपये
    Emerald 2,34,972 रुपये