Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rolls Royce Spectre Black Badge भारत में हुई लॉन्‍च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 500 KM से ज्‍यादा की रेंज, कीमत 9.5 करोड़ रुपये

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 11:49 AM (IST)

    दुनियाभर में सबसे बेहतरीन और लग्‍जरी कारों की निर्माता Rolls Royce की ओर से भारतीय बाजार में कई विकल्‍पों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से हाल में ही Rolls Royce Spectre Black Badge को लॉन्‍च कर दिया है। इस गाड़ी में किस तरह की खासियतों को दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image

    Rolls Royce Spectre Black Badge

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कम कीमत वाली कारों के साथ ही दुनिया की सबसे महंगी कारों को भी काफी पसंद किया जाता है। हर महीने बड़ी संख्‍या में लग्‍जरी और महंगी कारों की भी बिक्री की जाती है। हाल में ही Rolls Royce की ओर से Rolls Royce Spectre Black Badge को भी लॉन्‍च किया गया है। इस गाड़ी में किस तरह की खासियतों को दिया गया है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर दी गई है। किस कीमत पर इसे गाड़ी को बाजार में लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Rolls Royce Spectre Black Badge

    रोल्‍स रॉयस की ओर से भारत में औपचारिक तौर पर Rolls Royce Spectre Black Badge को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी को बेहतरीन लग्‍जरी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ ऑफर किया है। खास बात यह है कि यह गाड़ी रोल्‍स रॉयस की ओर से ब्‍लैज बैज ट्रीटमेंट के साथ यह पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी है।

    क्‍या है खासियत

    रोल्‍स रॉयस की नई इलेक्ट्रिक गाड़ी में 102 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिससे इसे 659 हॉर्स पावर और 1075 न्‍यूटन मीटर तक का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही इनफिनिटी मोड के जरिए इसे 82 हॉर्स पावर और 175 न्‍यूटन मीटर की अतिरिक्‍त पावर मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 4.1 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलाया जा सकता है। इसके साथ ही इसे एक बार चार्ज करने के बाद 493 से 530 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से इसमें 23 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, स्‍टारलिट केबिन के साथ कई फीचर्स को दिया गया है। हालांकि खरीदार इस गाड़ी को अपनी पसंद के मुताबिक कस्‍टमाइज करवा सकता है। इसके लिए पांच अलग थीम भी ऑफर की गई हैं जिसमें नियॉन नाइट्स, सियान फायर, अल्‍ट्रावॉयलेट, सिंथ वेव और विविड ग्रेलो शामिल हैं। एक्‍सटीरियर में 44 हजार रंगों के विकल्‍प में से किसी एक को चुना जा सकता है।

    कितनी है कीमत

    Rolls Royce Spectre Black Badge को भारत में 9.5 करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इस गाड़ी को दिल्‍ली और चेन्‍नई में ब्रॉन्‍ड के शोरूम पर बुक करवाया जा सकता है।