Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में बिना टैक्‍स चुकाए चल रही थीं Rollys Royce कारें, RTO ने कार्रवाई कर लगाया 38 लाख रुपये का जुर्माना

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:00 AM (IST)

    Rolls-Royce Tax in Bengaluru कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में KGF नाम के व्‍यक्ति पर 38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। RTO की ओर से लगाए गए जुर्माने को क्‍यों लगाया गया है। किस तरह के नियम का उल्‍लंघन बेंगलुरु में किया गया है। जिसके बाद आरटीओ की ओर से इस तरह की कार्रवाई की गई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    बेंगलरु में लग्‍जरी कारों को चलाने पर आरटीओ ने लगाया जुर्माना।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कर्नाटक के बेंगलुरु में क्षेत्रीय परिवहन ऑफिस की ओर से एक व्‍यापारी और नेता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरटीओ की ओर से ऐसा क्‍यों किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RTO ने लगाया जुर्माना

    बेंगलुरु में आरटीओ अधिकारियों की ओर से कार्रवाई करते हुए व्‍यापारी और नेता यूसुफ शरीफ (KGF बाबू) पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    क्‍यों लगाया जुर्माना

    आरटीओ की ओर से कार्रवाई करते हुए लग्‍जरी कारों के उपयोग के मामले में जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक KGF नाम के व्‍यापारी और नेता की ओर से Rolls Royce फैंटम और घोस्‍ट जैसी लग्‍जरी कारों का उपयोग कर्नाटक में किया जा रहा था।

    बिना रजिस्‍ट्रेशन हो रही थीं उपयोग

    इन कारों को कर्नाटक में बिना रजिस्‍टर करवाए ही उपयोग (Bengaluru Rolls-Royce fine) किया जा रहा था। जिस कारण आरटीओ की ओर से कार्रवाई करते हुए 38 लाख रुपये का जुर्माना (RTO penalty Karnataka) लगाया गया है।

    अधिकारियों ने क्‍या कहा

    अधिकारियों के मुताबिक रोल्‍स रॉयस की फैंटम कार को पहली बार 2021 में कर्नाटक की सड़कों पर बिना टैक्‍स का भुगतान न करने के कारण चिन्‍हित किया गया था। तब कारों को एक साल से कम की अवधि होने के कारण छोड़ दिया गया था। लेकिन उसके बाद भी इन कारों का रजिस्‍ट्रेशन कर्नाटक में नहीं हुआ था, इसलिए अब इन पर 38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

    क्‍या है नियम

    कर्नाटक आरटीओ के मुताबिक राज्‍य में आने वाले दूसरे राज्‍य के वाहनों को एक साल से कम की अवधि तक चलाया जाता है तो कर्नाटक में उनके रजिस्‍ट्रेशन और रोड टैक्‍स जमा करने की जरुरत नहीं होती। लेकिन किसी दूसरे राज्‍य का कोई वाहन एक साल या उससे ज्‍यादा की अवधि के साथ कर्नाटक राज्‍य में चलाया जाता है तो उसके खिलाफ परिवहन नियमों के उल्‍लंघन के मामले में कार्रवाई की जा सकती है।

    अमिताभ बच्‍चन और आमिर खान से जुड़ा है मामला

    जिन कारों के खिलाफ बेंगलुरु में कार्रवाई की गई है, वह अमिताभ बच्‍चन और आमिर खान से जुड़ी हुई हैं। इनमें से रोल्‍स रॉयस फैंटम कार को पहले अमिताभ बच्‍चन उपयोग करते थे और रोल्‍स रॉयस घोस्‍ट को आमिर खान से जुड़ी कार बताया जा रहा है।