Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी पेमेंट करके भी घर ले जा सकते हैं Revolt की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, पड़ेगी सस्ती

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 07 Oct 2019 06:39 PM (IST)

    Revolt RV300 की कीमत 84999 रुपये और Revolt RV 400 की कीमत 98999 रुपये रखी है

    पूरी पेमेंट करके भी घर ले जा सकते हैं Revolt की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, पड़ेगी सस्ती

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Revolt RV 300 और Revolt RV 400 को कंपनी ने सिर्फ मासिक दरों की कीमतों पर पेश किया था, जिसके चलते मासिक पेमेंट स्कीम रेवॉल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए एक आकर्षक प्रोडक्ट रहा है और इसमें कंपनी मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और प्रोडक्ट वारंटी भी दे रही है। नई दिल्ली में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने इन्हें पुणे में भी मासिक कीमतों के हिसाब से लॉन्च कर दिया है, जिसमें RV 400 के लिए 3,499 रुपये और RV 300 के लिए 2,999 प्रति महीना है। मासिक प्लान के बाद अब कंपनी ने रेवॉल्ट कैश डाउन प्लान भी पेश कर दिया है जो कि रेवॉल्ट की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए एक बार ही पेमेंट करनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैश डाउन प्लान के तहत रेवॉल्ट RV300 की कीमत 84,999 रुपये और Revolt RV 400 की कीमत 98,999 रुपये रखी है। ये एक्स शोरूम कीमते हैं। इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, स्मार्ट कार्ड और 4G कनेक्टिविटी के लिए वन-टाइम मैंडेटरी चार्ज भी करवाना होगा जो कि 3 साल के लिए है।

    रेवॉल्ट की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पहले से ही दिल्ली और पुणे में अक्टूबर तक के लिए बिक चुकी हैं। हालांकि, नवंबर और दिसंबर के लिए दूसरे बैच की डिलीवरी के लिए बुकिंग की जा रही है।

    Revolt RV 400 में 3.24 kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो कि ARAI के अनुसार 156 किमी की रेंज देती है। यानि कि यह बाइक एक बार चार्ज होकर 156 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसके साथ 15A प्लग दिया गया है जिसे डायरेक्ट बैटरी और मोटरसाइकिल से कनेक्ट किया जा सकता है। इस बैटरी को घर या कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। बैटरी का वजन 19 किलो है और बाइक का कर्ब वेट 108 किलो है। रिवॉल्ट आरवी 400 में चीनी Super Soco TC Max का प्लैटफॉर्म इस्तेमाल किया गया है। वहीं रिवॉल्ट आरवी 300 में Super Soco TS1200R के जैसी है और इसमें इसका हब ड्राइव मोटर यूज की गई है।

    ये भी पढ़ें:

    टोयोटा ने टाटा मोटर्स और होंडा को पछाड़ा, देश में बनी चौथी बड़ी कार निर्माता कंपनी

    BMW M5 Competition भारत में हुई लॉन्च, 3.3 सेकंड में पकड़ती है 100 kmph की रफ्तार

    comedy show banner