Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Triber पेश होने से पहले हुई टीज, Kwid और Duster के बीच होगी पॉजिशन

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jun 2019 12:13 PM (IST)

    Renault Triber का पहला टीजर जारी कर दिया गया है और कंपनी इसे 19 जून को पेश करेगी

    Renault Triber पेश होने से पहले हुई टीज, Kwid और Duster के बीच होगी पॉजिशन

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Renault India ने अपनी अपकमिंग MPV Triber का पहला टीजर जारी कर दिया है, जिसे कंपनी 19 जून को दिल्ली में वैश्विक तौर पर पेश करने जा रही है। टीजर तस्वीर को ध्यान से देखें तो यह MPV कम SUV ज्यादा लग रही है यानी इसका फ्रंट Captur और Kadjar एसयूवी से मिलता जुलता है जिसकी बिक्री वैश्विक स्तर पर हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Triber में चौड़ा बम्पर दिया जाएगा जो कि LED डेटाइम रनिंग लैंप्स और क्रोम बिट्स के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें चौड़ी हेडलैप्स दी जाएगी जो V-शेप्ड ग्रिल और बड़े रेनो बैज के साथ आएगी। Triber रूफ रेल्स के साथ भी आएगी, जो कि कम से कम टॉप-वेरिएंट में दी जा सकती है।

    Renault अपनी Triber को Kwid के ऊपर पॉजिशन करेगी और इसकी कीमत 5.3 से 8 लाख रुपये हो सकती है। इसे कंपनी मॉडिफाइड वर्जन Kwid के CMF-A मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाएगी। Triber में डुअल-टोन इंटीरियर्स दिया जा सकता है। इसके अलावा यह बड़े टचस्क्रीन सिस्टम के साथ आएगी, जो Apple CarPlay और Android Auto से लैस है। 7-सीटर होने के चलते कंपनी इसकी तीसरी पंक्ति में AC वेंट्स भी दे सकती है।

    सेफ्टी के तौर पर कंपनी Triber में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स और एक स्पीड वार्निंग सिस्टम दे सकती है। ऊंचे वेरिएंट्स में रियर पार्किंग कैमरा दिया जा सकता है।

    पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का BR10 थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो Kwid को भी पावर देता है। यह इंजन कुल पावर से 7bhp की पावर ज्यादा देगा यानी करीब 75bhp की पावर मिल सकती है। कंपनी इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ लॉन्च कर सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    Maruti की इस कार पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

    Tata की प्रीमियम हैचबैक Altroz जल्द होने जा रही है लॉन्च, Glanza से होगा मुकाबला

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप