Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti की इस कार पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jun 2019 11:47 AM (IST)

    Maruti Suzuki की Vitara Brezza खरीदने पर करीब 40000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है

    Maruti की इस कार पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Maruti Suzuki की Vitara Brezza कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हालांकि, पिछले महीने इस एसयूवी की बिक्री में गिरावट देखी गई है। वहीं, Hyundai की Venue के आने से अब इसकी बिक्री में थोड़ा ब्रेक लग सकता है। ऐसे में कंपनी ने अब अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है, जिससे Vitara Brezza की बिक्री को बूस्ट भी मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय Maruti Suzuki की Vitara Brezza खरीदने पर करीब 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट सिर्फ 30 जून तक ही लागू है। मारुति विटारा ब्रेजा की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये से शुरू होती है जो कि 10.43 लाख रुपये तक जाती है। और, यहां आपको 7 वेरिएंट्स मिलते हैं।

    Vitara Brezza में कंपनी ने स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एयरबैग्स और एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम (ABS) दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें ISOFIX के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया है।

    पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने Maruti Suzuki Vitara Brezza में 1.3 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 89 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

    नोट: यह डिस्काउंट शहर से शहर और डीलरशिप से डीलरशिप पर निर्भर है। कृपया बेहतर डिस्काउंट जानने के लिए अपने नजदीकी Maruti Suzuki के डीलरशिप पर संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें:

    Tata की प्रीमियम हैचबैक Altroz जल्द होने जा रही है लॉन्च, Glanza से होगा मुकाबला

    पहले खरीदें 2 हेलमेट्स, फिर रजिस्टर होगा आपका टू-व्हीलर

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप