Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata की प्रीमियम हैचबैक Altroz जल्द होने जा रही है लॉन्च, Glanza से होगा मुकाबला

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jun 2019 10:41 AM (IST)

    Tata Motors इस साल अपनी दूसरी ऑल-न्यू कार Altroz लॉन्च करने जा रही है जिसका कंपनी ने ऑफिशियल टीजर जारी किया है

    Tata की प्रीमियम हैचबैक Altroz जल्द होने जा रही है लॉन्च, Glanza से होगा मुकाबला

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारतीय बाजार में Tata Motors इस साल अपनी दूसरी ऑल-न्यू कार Altroz लॉन्च करने जा रही है, जिसका कंपनी ने ऑफिशियल टीजर जारी किया है। Tata Altroz का कॉन्सेप्ट मॉडल ऑटो एक्स्पो 2018 में पेश किया गया था। हाल ही में Maruti Baleno पर आधारित Toyota ने अपनी Glanza भी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि Tata Altroz को कंपनी जल्द पेश कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में Tata Altroz टेस्टिंग के दौरान नजर आई है और जिस हिसाब से इसे Geneva Motor Show में पेश किया गया था, ऐसे में लग रहा है कि भारतीय स्पेसिफिकेशन मॉडल वैश्विक स्पेसिफिकेशन Altroz जैसा ही समान होगा। टेस्टिंग के दौरान दिखा टॉप-स्पेक वेरिएंट लग रहा है और इसमें LED लाइटिंग के तौर पर LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRLs, इलेक्ट्रिकली ऑपरेबल ORVMs के साथ टर्न लाइट्स और LED टेललैंप्स दिए गए हैं।

    Tata Altroz को कंपनी के नए ALFA Agile Light Flexible Advanced (ALFA) आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और यह पहला ऐसा मॉडल है जिसे नए प्लेटफॉर्म पर अंतर्गत बनाया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो इसमें कंपनी का नया Impact Design 2.0 philosophy का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि Tata की Harrier में इस्तेमाल किया गया है।

    पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Tata Altroz में Nexon वाला पावरट्रेन दिया जा सकता है और इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। ये दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होंगे। भारत में आने के बाद इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Honda Jazz और Hyundai i20 से होगा।

    यह भी पढ़ें:

    पहले खरीदें 2 हेलमेट्स, फिर रजिस्टर होगा आपका टू-व्हीलर

    Tata Harrier की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें कितने बढ़ गए दाम

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप