Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault कर रही है इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी, टेस्टिंग के दौरान मिली यह जानकारी

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 08:00 PM (IST)

    Renault Facelift Update फ्रांस की वाहन निर्माता रेनो की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्‍द ही अपनी एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Renault Kiger के Facelift को लाने की तैयारी की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान एसयूवी को लेकर क्‍या जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Renault Kiger के फेसिलफ्ट को लेकर क्‍या जानकारी मिली है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में रेनो की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में Renault Kiger की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना जल्‍द ही इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को बाजार में लॉन्‍च करने की है। टेस्टिंग के दौरान इसकी क्‍या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्‍द लॉन्‍च होगा Renault Kiger का फेसलिफ्ट

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस की निर्माता रेनो की ओर से ऑफर की जाने वाली एसयूवी काइगर के फेसलिफ्ट (Renault SUV Facelift) को जल्‍द ही भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्‍च से पहले इसकी टेस्टिंग की जा रही है, जिस दौरान एसयूवी को देखा गया है।

    क्‍या मिली जानकारी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो काइगर के फेसलिफ्ट को टेस्‍टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे उसके एक्‍सटीरियर की जानकारी सामने आई है। एसयूवी के एक्‍सटीरियर में कई कॉस्‍मैटिक बदलावों को किया जा सकता है, जिससे गाड़ी को नयापन मिलेगा। इसमें गाड़ी के बंपर और लाइट्स में बदलाव किया जाएगा। हालांकि मौजूदा वर्जन की तरह ही इसमें रूफ रेल भी दी जाएंगी। वहीं केबिन में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं और कुछ नए फीचर्स को इसमें जोड़ा जा सकता है।

    क्‍या इंजन में होगा बदलाव?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भले ही एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्‍च किया जाएगा। लेकिन इसके इंजन में किसी भी तरह के बदलाव की उम्‍मीद नहीं है। कंपनी की ओर से मौजूदा एक लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन और एक लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी ट्रांसमिशन को ही दिया जाएगा।

    कब होगी लॉन्‍च

    कंपनी की ओर से औपचारिक तौर पर फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में इस साल के आखिर या अगले साल के शुरू में लॉन्‍च किया जाएगा। हाल में ही इस एसयूवी को सीएनजी के विकल्‍प के साथ भी ऑफर किया गया है।

    किनसे है मुकाबला

    भारतीय बाजार में रेनो की ओर से काइगर एसयूवी को सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला निसान मैग्‍नाइट, टाटा पंच, टाटा नेक्‍सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्‍यू, किआ सोनेट, किआ सिरोस, महिंद्रा XUV 3XO, स्‍कोडा काइलैक जैसी एसयूवी के साथ होता है।