Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault ला रही है नई 7 सीटर MPV, Maruti Ertiga को देगी सीधा टक्कर

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 20 Mar 2019 08:43 AM (IST)

    Renault की नई MPV को क्विड वाले CMF-A आर्किटेक्चर के अपडेटेड वर्जन पर तैयार किया जाएगा और इसकी लंबाई 4-मीटर से कम होगी

    Renault ला रही है नई 7 सीटर MPV, Maruti Ertiga को देगी सीधा टक्कर

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Renault देश में नई 7-सीटर MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) उतारने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसका कोडनैम Renault RBC रखा है और यह कार जुलाई में लॉन्च की जा सकती है। कैप्चर के बाद सब-4 मीटर Renault RBC MPV कंपनी की पहली कार होगी। बता दें नवंबर 2017 के बाद Renault ने भारत में कोई कार लॉन्च नहीं की है। टेस्टिंग के दौरान नई MPV की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं, जिससे इसकी काफी जानकारियां सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault की नई MPV को क्विड वाले CMF-A आर्किटेक्चर के अपडेटेड वर्जन पर तैयार किया जाएगा और इसकी लंबाई 4-मीटर से कम होगी। यह कार रेनो लॉजी से नीचे पॉजिशन की जाएगी, जिसके चलते यह देश में बिकने वाली सस्ती 7-सीटर MPV में से एक होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि सब-4 मीटर से लंबाई कम होने के चलते इसे टैक्स में छूट दी जाएगी।

    डिजाइन की बात करें तो नई रेनो RBC में नई हेडलाइट्स, LED DRLs, नई वी-शेप्ड ग्रिल और बंपर पर क्रोम फिनिश देखने को मिल सकती है। MPV में प्रीमियम डुअल-टोन इंटीरियर दिया जाएगा और इसमें स्टीयरिंग व्हील रेनो कैप्चर वाला दिया जा सकता है। इसके अलावा कार के टॉप वेरिएंट में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। सेफ्टी के तौर पर MPV में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा और स्पीड वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। टॉप वेरिएंट में साइड एयरबैग्स भी मिलने की संभावना है।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेनो RBC में क्विड और डैटसन रेडीगो वाला 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। हालांकि, क्विड और रेडीगो की तुलना में RBC का इंजन ज्यादा पावरफुल होगा और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है। कंपनी इसकी कीमत 6 लाख रुपये के आसपास रख सकती है और भारतीय बाजार में यह कार मारुति अर्टिगा को कड़ी टक्कर देगी।

    यह भी पढ़ें:

    Honda ने उत्तरी भारत में बेचे 60 लाख से ज्यादा यूनिट्स, स्कूटर सेगमेंट की डिमांड बढ़ी

    यह है उड़ने वाली मोटरसाइकिल, हवा में पहुंचने के लिए लेती है 60 सेकंड का वक्त