Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault कर रही पहली Electric Car पेश करने की तैयारी, लॉन्‍च से पहले मिली क्‍या जानकारी, पढ़ें खबर

    देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए फ्रांस की वाहन निर्माता Renault की ओर से पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी (Renault Kwid EV) को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से किस सेगमेंट में किस गाड़ी को लॉन्‍च किया जा सकता है। इसकी क्‍या जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 29 May 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    Renault Kwid EV को जल्‍द किया जा सकता है लॉन्‍च।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में जिस तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। उसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से लगातार नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। ईवी सेगमेंट में Renault की ओर से भी जल्‍द ही पहली गाड़ी को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किस गाड़ी को निर्माता की ओर से पेश किया जा सकता है। किस तरह की अपडेट हाल में मिली है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेनो कर रही EV लॉन्‍च करने की तैयारी

    फ्रांस की वाहन निर्माता रेनो की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही पहली EV को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल में ही निर्माता की पहली ईवी को टेस्टिंग के दौरान फिर देखा गया है। जानकारी के मुताबिक रेनो की ओर से क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    टेस्टिंग के दौरान देखी गई ईवी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन (Renault Kwid EV) को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले निर्माता की ओर से इसकी टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान ही यह गाड़ी एक बार फिर देखी गई है। तमिलनाडु के चेन्‍नई एयरपोर्ट के पास रेनो क्विड ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे पहले भी यह गाड़ी पिछले साल अगस्‍त में टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है।

    क्‍या मिली जानकारी

    मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि हाल में देखी गई यूनिट में वाई-शेप की टेल लाइट्स को दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें रियर वाइपर और स्‍टील व्‍हील्‍स भी मिल सकते हैं। हालांकि यह सिर्फ इसका एक ही वेरिएंट है, लेकिन लॉन्‍च के समय इसके कई वेरिएंट्स को दिया जा सकता है, जिसमें अलग अलग तरह के फीचर्स को दिया जाएगा।

    हो चुकी है पेश

    भारत में भले ही इसकी टेस्टिंग की जा रही है लेकिन पिछले साल ही इस गाड़ी को Dacia Spring EV नाम से ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया जा चुका है। भारत में देखी गई कैमोफ्लाज यूनिट इसी गाड़ी की तरह दिखाई दे रही है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि Dacia Spring EV को भारत में Renault Kwid EV नाम से पेश किया जा सकता है।

    कितनी मिलेगी रेंज

    Dacia Spring EV को ग्‍लोबल स्‍तर पर जिस क्षमता के साथ पेश किया गया है, उसके मुताबिक इसमें 225 किलोमीटर के आस पास की रेंज मिल सकती है। साथ ही इसमें 48 किलोवाट की मोटर को दिया जा सकता है जिससे इसे 45 से 65 हॉर्स पावर की पावर मिल सकती है। इसमें लगी बैटरी को फास्‍ट चार्जर से 20 से 80 फीसदी चार्ज सिर्फ 45 मिनट में किया जा सकता है।

    कब तक होगी लॉन्‍च

    निर्माता की ओर से अभी अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी के लॉन्‍च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि रेनो की ओर से अगले साल तक इसे भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।