Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ratan Tata ने शेयर कीं 25 साल पहले लॉन्च हुई इस कार की यादें, बोले- दिल में इसकी खास जगह

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 10:31 AM (IST)

    टाटा ग्रुप के सबसे सम्मानित लीडर रतन टाटा ने अपनी कंपनी की एक खास गाड़ी को याद किया है। 25 साल पहले लॉन्च हुई कार के बारे में इंस्टाग्राम पर रतन टाटा की इमोशनल पोस्ट के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

    Hero Image
    Ratan Tata shared the memories of Tata Indica launched 25 years ago

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गुजरे जमाने की यादें हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। अक्सर हम सब पुराने दिन याद करते रहते हैं। रतन टाटा ने हाल ही में 25 साल पहले लॉन्च हुई एक कार के बारे में बात करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है। उन्होंने टाटा इंडिका के लॉन्च के दिनों को याद किया। रतन टाटा ने कहा कि यह गाड़ी उनके दिल में एक खास जगह रखती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रतन टाटा ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा- “25 साल पहले, टाटा इंडिका की लॉन्चिंग भारत के स्वदेशी पैसेंजर कार उद्योग का जन्म था। यह अच्छी यादें ला रहा है। इसके लिए मेरे दिल में एक खास जगह है। पोस्ट के जरिए उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में कार के पास रतन टाटा को दिखाया गया है।

    इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो पर कैसी प्रतिक्रिया दी

    पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से इसको ढेरों लाइक्स मिले हैं और यह वायरल हो गई है। अब तक, पोस्ट को लगभग 27 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। शेयर करने के बाद लोगों ने मजेदार टिप्पणियों के जरिए इस गाड़ी के प्रति अपना प्यार दिखाया है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- 25 साल से ये प्यार बरकरार है!। एक अन्य यूजर्स ने टाटा को 'दूरदर्शी' बताया है। ज्यादातर यूजर्स ने पोस्ट पर अपना सम्मान जताया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ratan Tata (@ratantata)

    टाटा इंडिका की यादें

    टाटा इंडिका एक हैचबैक कार थी। अपने जमाने का यह काफी सफल मॉडल था। इसे यूरोप एवं अफ्रीकी देशों में भी निर्यात किया जाता था। 1998 में टाटा मोटर्स द्वारा बनाई गई यह गाड़ी किसी भारतीय कम्पनी द्वारा बनाई गई अत्याधुनिक कार थी। द बिग...स्मॉल कार के स्लोगन के साथ इस कार ने भारतीयों के दिल पर लम्बे अरसे तक राज किया।

    टाटा इंडिका के साथ डीजल और पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसका इंजन 1405 सीसी का था। यह गाड़ी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती थी। इंडिका 5 सीटर कार थी। इसकी लंबाई 3685 एमएम चौड़ाई 1625 एमएम और व्हीलबेस 2400 एमएम था। फ्यूल टाइप के आधार पर इंडिका का माइलेज लगभग 13.5 किमी/लीटर आता था।

    ये भी पढ़ें-

    Auto Expo 2023 में दिखने के बाद जल्द ही लॉन्च होंगी ये गाड़ियां, यहां देखें लिस्ट

    BS Emission Norms: क्या है गाड़ियों का भारत स्टेज मानदंड? जानें BSI, BSII, BSIII, BSIV और BSVI का आधार