Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2023 में दिखने के बाद जल्द ही लॉन्च होंगी ये गाड़ियां, यहां देखें लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 05:41 PM (IST)

    कंपनी ने Maruti Suzuki Fronx को ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन पेश किया था। ऑटो एक्सपो 2023 में Maruti Suzuki Jimny को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी ।लोग इस कार का इंतजार कई सालों से कर रहे थे।

    Hero Image
    These cars will be launched soon after being introduced in Auto Expo 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो एक्सपो 2023 में कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने हिस्सा लिया और अपनी कई दमदार कारों को लॉन्च भी किया। बड़ी कंपनियों के साथ कई ऐसी स्टार्टअप कंपनियां भी हैं जिन्होंने इसमें भाग लिया और अपनी कार और बाइक को पेश किया है। आज हम आपके लिए ऑटो एक्सपो में पेश हुई गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें वाहन निर्माता कंपनियां जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Fronx

    कंपनी ने अपनी इस कार को ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन पेश किया था। आपको बता दें ये कार प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएगी। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरु कर दी  है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, एक वायरलेस चार्जर, एक 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और भी बहुत कुछ इस कार में आपको देखने को मिलेगा। दिखने में बलेनो के समान ही होगी। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। जो 100 PS की पावर और 148 Nm का टार्क जनरेट करता है।

    Maruti Suzuki Jimny

    ऑटो एक्सपो 2023 में इस  गाड़ी को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोग इस कार का इंतजार महीनों से कर रहे थे। महिंद्रा थार से इसकी टक्कर होगी। कंपनी ने इसका लुक काफी शानदार बनाया है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग भी चालू हो गई है। जिम्नी को 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 105 पीएस पावर और 135 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा।

    Tata Altroz CNG

    टाटा ने पहले से ही अपनी दो कारों- Tiago और Tigor का CNG वेरिएंट को पेश किया है। हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर पहले से ही पुष्टि कर दी है।  Altroz जल्द ही अपनी i-CNG रेंज में भी शामिल होगी। इसे 2023 ऑटो एक्सपो में एक नए दोहरे सिलेंडर सेटअप के साथ के साथ पेश किया गया था। दोनों को बूट फ्लोर के नीचे रखा जाएगा। अल्ट्रोज़ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ मिलकर 77 पीएस पावर और 95 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। Altroz CNG को इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस भी देखा गया था, हालांकि ये फीचर इसके टॉप वेरिएंट में होगा।

    Tata Safari, Harrier Red Dark

    टाटा ने हैरियर और सफारी के लिए एक और विशेष एडिशन ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित 'रेड डार्क' वेरिएंट को पेश किया है। इसमें फ्रंट ग्रिल पर कॉन्ट्रास्टिंग रेड टच के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट, ब्रेक कैलीपर्स के साथ-साथ रेड सीट्स के अलावा, सफारी और हैरियर रेड डार्क एडिशन में भी कई नए फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही दोनों वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, रेड डार्क एडिशन में एक नया फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 360-डिग्री कैमरा और साथ ही ADAS सेफ्टी टेक भी जोड़ा गया है। 

    ये भी पढ़ें-

    Tata Tiago EV को टक्कर देने आ रही है Citroen की दमदार इलेक्ट्रिक कार, ऑनलाइन टीजर हुआ जारी

    Auto Expo 2023: Maruti Suzuki ने लॉन्च से पहले दिखाए ब्रेजा सीएनजी के फीचर, गेम चेंजर हो सकती है यह कार