Move to Jagran APP

Auto Expo 2023: Maruti Suzuki ने लॉन्च से पहले दिखाए ब्रेजा सीएनजी के फीचर, गेम चेंजर हो सकती है यह कार

Auto Expo 2023 (Maruti Suzuki Brezza CNG ) मारुति कंपनी अपनी सबसे लोकप्रिय कार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में ब्रेज़ा सीएनजी मॉडल का प्रदर्शन किया।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Sun, 15 Jan 2023 04:12 PM (IST)Updated: Sun, 15 Jan 2023 04:12 PM (IST)
Auto Expo 2023: Maruti Suzuki ने लॉन्च से पहले दिखाए ब्रेजा सीएनजी के फीचर, गेम चेंजर हो सकती है यह कार
Auto Expo 2023: Maruti Suzuki showed features of Brezza CNG before launch

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। मारुति को सबसे अधिक पसंद इसके लुक और बजट के कारण किया जाता है। इंडियन मार्केट में सीएनजी के गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इसी को देखते हुए भारत में कंपनी अपनी सबसे लोकप्रिय कार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

loksabha election banner

ऑटो एक्सपो 2023

कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में ब्रेज़ा सीएनजी मॉडल का प्रदर्शन किया। इसका कलर मैट ब्लू लुक में दिया गया है। Tata Nexon के बाद Brezza SUV वर्तमान में अपने सेगमेंट में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है। कंपनी इसे साल के अंत में लॉन्च कर सकती है।

आपको बता दे कयास ये लगाए जा रहे हैं कि Brezza Maruti की दूसरी SUV होगी जिसे CNG बैजिंग मिलेगी। वहीं इस महीने की शुरुआत में ग्रैंड विटारा एस-सीएनजी वेरिएंट को 12.85 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

Brezza CNG

Brezza CNG के एक्सटीरियर की बात करें तो CNG और SUV दोनों के बीच में अंतर निकालना बहुत मुश्किल है। इसमें एस-सीएनजी बैजिंग नहीं है जो हाल ही में ग्रैंड विटारा एसयूवी को मिली थी। वहीं शोकेस किया गया मॉडल ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ आता है और इसमें डुअल-टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसके बूट में एस -सीएनजी किट लगी हुई है। इसकी अधिक जानकारी लॉन्च के बाद ही आएगी।

Brezza CNG इंजन

Maruti द्वारा Brezza के CNG वेरिएंट को नियमित 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसका इंजन  104 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मारुति सुजुकी ब्रेज़्ज़ा सीएनजी को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी पेश करेगी। ब्रेज़ा सीएनजी 25 किमी प्रति किलोग्राम से अधिक की ईंधन क्षमता प्रदान करने की संभावना है। भारतीय बाजार में फिलहाल अभी इसका कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है।

ये भी पढ़ें-

कार के अंदर की धुंध से है परेशान तो अपनाए ये टिप्स

Auto Expo 2023 में टोयोटा ने शोकेस किया वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली ये 4 कारें, लुक देख हो जाएंगे 'फिदा

  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.