Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Tiago EV को टक्कर देने आ रही है Citroen की दमदार इलेक्ट्रिक कार, ऑनलाइन टीजर हुआ जारी

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 04:51 PM (IST)

    Citroen ने C3 इलेक्ट्रिक या e-C3 के लॉन्च करने से पहले ऑनलाइन टीजर जारी कर दिया है। अनुमान भी लगाया जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत लगभग 10-12 लाख (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Citroen's powerful electric car is coming to compete with Tata Tiago EV

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फ्रेंच की वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में अपने C3 इलेक्ट्रिक या e-C3 को लॉन्च करने से पहले इसका ऑनलाइन टीजर जारी कर दिया है। Citroen e-C3 भारत में वाहन निर्माता कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो काफी किफायती और दमदार होगी। आपको बता दे ये कार इंडियन मार्केट में Tata Tiago EV को टक्कर देगी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen E-C3

    आने वाले दिनों में कंपनी Citroen ईवी की कीमतों का खुलासा करेगी। लेकिन अनुमान ये है कि इसकी कीमत काफी किफायती हो सकती है ताकि लोग इसे खरीद सके। कंपनी का लक्ष्य यही है कि लोग इस कार को खरीद सके इस हिसाब से ही इसे डिजाइन भी किया गया है। अनुमान भी लगाया जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत लगभग 10-12 लाख (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है। इसी के कारण इसकी टक्कर टाटा टियागो ईवी से हो सकती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किमी का रेंज प्रदान करती है।

    डिजाइन

    डिजाइन की बात करें तो ये C3 के समान फ्रंट प्रोफाइल के साथ दिखाई देता है। बड़े हेडलैंप के साथ स्लीक एलईडी डीआरएल हैं। फ्रंट फेसिया के बीच में एक बड़ा काला ग्रिल है, जो आने वाले मॉडल में एक बंद पैनल होगा। साथ ही फॉग लैंप्स के चारों ओर ऑरेंज ट्रिम दिखाई दे रहा है। टीजर इमेज डुअल-टोन पेंट थीम की तरफ भी संकेत देती है।

    फीचर्स 

    अभी इस कार के बारें में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। यह Apple CarPlay और Android Auto, C-Buddy कनेक्टिविटी तकनीक के साथ 26 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सपोर्ट करेगी। एप्पल सिरी और गूगल असिस्टेंट द्वारा इसमें वॉयस कमांड सिस्टम भी होगा। सुरक्षा के तौर पर इसमें डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और स्पीड-सेंसिटिव ऑटोमैटिक डोर लॉकिंग सिस्टम भी हो सकता है।

    ये भी पढ़ें-

    Auto Expo 2023: Maruti Suzuki ने लॉन्च से पहले दिखाए ब्रेजा सीएनजी के फीचर, गेम चेंजर हो सकती है यह कार

    कार के अंदर की धुंध से है परेशान तो अपनाए ये टिप्स