Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranveer Singh ने खरीदी लाल रंग की Lamborghini Urus, देशभर में है सिर्फ 50 लोगों के पास

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 04 Oct 2019 12:11 PM (IST)

    Ranveer Singh ने हाल ही में लाल रंग की सुपर लग्जरी कार Lamborghini Urus खरीदी है जो कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी एसयूवी है

    Ranveer Singh ने खरीदी लाल रंग की Lamborghini Urus, देशभर में है सिर्फ 50 लोगों के पास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बॉलीवुड एक्टर Ranveer Singh ने हाल ही में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सुपर लग्जरी कार Lamborghini Urus खरीदी है। कंपनी ने इस ट्विन-टर्बो एसयूवी को पिछले साल लॉन्च किया था और इसकी पहली डिलीवरी सितंबर 2018 में हुई थी। सबसे खास बात यह कि जब से लेम्बोर्गिनी उरुस एसयूवी भारत में लॉन्च हुई है तब से सिर्फ 50 लोगों को ही इसकी डीलीवरी मिली है। रणवीर सिंह ने लाल रंग की लेम्बोर्गिनी उरुस ली है जो दिखने में काफी प्यारी लगती है। रणवीर अपनी इस नई कार में मुंबई की सड़कों पर भी दिखाई दिए हैं। लाल रंग की उरुस रणवीर की पर्सनैलिटी पर काफी जच रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेम्बोर्गिनी उरुस की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3 करोड़ रुपये है, लेकिन ऑन-रोड इसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये पड़ती है। इसके अलावा कंपनी इसमें काफी कस्टमाइज्ड ऑप्शन्स भी ऑफर कर रही है जो कि इसके इंटीरियर में मिलता है। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है रणवीर के पास जो एसयूवी है वह कस्टमाइज्ड इंटीरियर के साथ आता है या नहीं।

    लेम्बोर्गिनी उरुस एक पावरफुल एसयूवी होने के साथ तेज तर्रार एसयूवी भी है। चार लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं और इसमें 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, एख कस्टम बैंग और Olufsen के 3D सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें ANIMA ड्राइव मोड्स भी मिलते हैं। ये ड्राइव मोड्स Sabbia (सैंड), Terra (ग्रेवल), Neve (स्नो) और Ego (फुली कस्टमाइजेबल) के साथ स्टैंडर्ड स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा मोड्स में आते हैं।

    पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लेम्बोर्गिनी उरुस में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन मिलता है, जो 641 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 3.6 सेकंड का वक्त लेता है और 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 12.8 सेकंड का वक्त लेता है। इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है।

    ये भी पढ़ें:

    लॉन्च के बाद से Tata की इस एसयूवी पर मिल रहा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

    Volvo XC40 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश होने से पहले हुआ टीज, दिखा अद्भुत डिजाइन