कार यूजर्स के लिए Qubo ने लॉन्च किए तीन Dashcam, जानें क्या है खासियत और कितनी है कीमत
भारत में जिस तरह से सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उससे बचने के लिए कई निर्माता Dashcam को ऑफर कर रहे हैं। Qubo की ओर से भी तीन नए Dashcam को लॉन्च किया गया है। इनको किस तरह की खासियत के साथ लाया गया है। किस कीमत पर इनको ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। वाहनों की सुरक्षा के लिए लगातार बाजार में कई नई एक्सेसरीज को ऑफर किया जाता है। Qubo कंपनी की ओर से कारों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए तीन नए DashCam को लॉन्च किया है। इन तीनों Dash Cam में किस तरह की खासियत को दिया गया है। इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुए नए Dashcam
Qubo की ओर से भारतीय बाजार में तीन नए डैशकैम को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से कारों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए नए डैशकैम बाजार में लॉन्च किए गए हैं। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इनको सुपर एडवांस सोनी Starvis 2 सेंसर के साथ ऑफर किया जा रहा है।
कौन से डैशकैम हुए लॉन्च
Qubo की ओर से जिन तीन डैशकैम को लॉन्च किया गया है, उनमें Pro 3k, Pro 2.7k और Pro 2k शामिल हैं। निर्माता की ओर से Pro 3k को Sony Starvis 2 सेंसर के साथ लाया गया है, जिससे कम रोशनी में भी अच्छी इमेज कैप्चर की जा सकती है। इसके साथ ही यह तीनों कैमरे एक टीबी तक की स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं।
अधिकारियों ने कही यह बात
क्यूबो के फाउंडर और सीइओ निखिल राजपाल ने बताया कि आज सड़कें बहुत बेहतर होने के बावजूद, ड्राइविंग उतना सुखद अनुभव नहीं है जितना हम चाहते हैं - इसका मुख्य कारण लगातार बढ़ता ट्रैफ़िक है। सड़क पर गुस्सा और असुरक्षित ड्राइविंग की बढ़ती घटनाएं, जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं, ने उन उपयोगकर्ताओं द्वारा डैशकैम की मांग को बढ़ावा दिया है जो हर समय सड़क पर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं। तीन नए डैशकैम को पेश करना हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। ज्यादा विकल्प के साथ, हम अधिक उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करके बाजार में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की उम्मीद करते हैं।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Pro 2k को फिलहाल 3990 रुपये, Pro 2.7k को 7990 और Pro 3k को 10990 रुपये की कीमत (Qubo Smart Dashcam Price) पर ऑफर किया जा रहा है।
क्या मिलता है फायदा
डैशकैम कार के लिए एक जरूरी एक्सेसरीज के तौर पर काफी महत्वपूर्ण है। यह इसलिए भी जरूरी है क्योंकि कार चलाते हुए इनमें जो वीडियो रिकॉर्ड की जाती है वह हादसा होने जैसी स्थितियों में आपके लिए एक सबूत की तरह काम करती है और आपको परेशानी से बचा भी सकती है। इसकी उपयोगिता समझते हुए कुछ वाहन निर्माताओं की ओर से इसे अपनी कारों में सेफ्टी फीचर के तौर पर ऑफर भी किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।