Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Putin-Trump Meeting: रूस के राष्‍ट्रपति से मिलने पहुंचे ट्रंप, साथ में किया खास कार में सफर, कितनी सुरक्षित है The Beast

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:00 PM (IST)

    Putin-Trump Meeting अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रंप हाल में रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन से अलास्‍का में मिले। इस दौरान दोनों नेताओं ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति की आधिकारिक कार The Beast में सवारी की। इस कार को दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक क्‍यों कहा जाता है। इसमें किस तरह की सुरक्षा को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन दिया जाता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    अमेरिका के राष्‍ट्रपति की कार द बीस्‍ट कितनी सुरक्षित है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अमेरिका के राष्‍ट्रपति दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्‍ट्रपति हैं। फिलहाल इस पद पर डोनाल्‍ड ट्रंप हैं और उनके पास दुनिया की सबसे सुरक्षित कार द बीस्‍ट भी है। ट्रंप ने हाल में ही अलास्‍का का दौरा किया जहां पर रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन के साथ उनकी बैठक हुई। इस दौरान वह अपनी आधिकारिक कार द बीस्‍ट में नजर आए। यह कार कितनी सुरक्षित है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप और पुतिन की हुई मुलाकात

    अलास्‍का में हाल में ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों अपनी अपनी आधिकारिक कारों के साथ नजर आए। रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन की आधिकारिक कार ऑरस सीनेट है तो अमेरिका के राष्‍ट्रपति की आधिकारिक कार द बीस्‍ट है।

    कितनी सुरक्षित है द बीस्‍ट

    द बीस्‍ट जनरल मोटर्स की ओर से खास तौर पर बनाई गई कैडिलैक लिमोजीन कार है। जिसमें अमेरिका के राष्‍ट्रपति के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पर न तो गोली और न ही बम-बारूद का असर होता है। जिसकी वजह से यह एक बख्तरबंद कार के रूप में भी जाना जाता है। इस कार को सैन्‍य ग्रेड ऑर्मर से लैस किया गया है, जो पांच इंच मोटा है। इसके दरवाजे आठ इंच मोटे हैं और इनका वजन एक बोइंग 757 जेट के केबिन डोर के बराबर है।

    कितना दमदार इंजन

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति की आधिकारिक कार के तौर पर उपयोग की जाने वाली द बीस्‍ट में काफी दमदार इंजन दिया जाता है। जानकारी के मुताबिक इसमें आठ हजार सीसी की क्षमता का डीजल इंजन दिया जाता है जिससे 800 बीएचपी की पावर मिलती है। इसके दमदार इंजन और सुरक्षा फीचर्स के कारण इसका वजन नौ हजार किलोग्राम से ज्‍यादा हो जाता है।

    कितनी है कीमत

    आमतौर पर राष्‍ट्रपति के लिए बनाई जाने वाली कार में कई तरह के बदलाव किए जाते हैं। जिससे इसकी कीमत बढ़ जाती है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्‍ट्रपति के लिए उपयोग में लाई जाने वाली द बीस्‍ट की कीमत करीब 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आस पास है।

    यह भी पढ़ें- Putin-Trump Meeting: रूस के राष्‍ट्रपति की ऑरस सीनेट पहली बार दिखी एयरफोर्स वन के साथ, जानें लिमोजीन की खासियत