Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Putin-Trump Meeting: रूस के राष्‍ट्रपति की ऑरस सीनेट पहली बार दिखी एयरफोर्स वन के साथ, जानें लिमोजीन की खासियत

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:00 AM (IST)

    Putin-Trump Meeting रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन और अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रंप ने हाल में ही अलास्‍का में एक बैठक की। इस बैठक के लिए ट्रंप अपने एयरफोर्स वन से पहुंचे तो पुतिन भी दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में से एक लिमाजीन से पहुंचे। पुतिन की लिमोजीन की क्‍या खासियत है। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप का एयर फोर्स वन और पुतिन की लिमोजीन एक साथ आईं नजर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने हाल में ही अलास्‍का में एक बैठक की। इस बैठक के लिए अमेरिका से राष्‍ट्रपति ट्रंप अपने एयरफोर्स वन विमान से पहुंचे। वहीं दूसरी ओर रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन भी अपनी लिमोजीन कार से बैठक (Putin-Trump Meeting) के लिए पहुंचे। रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन की यह कार कितनी सुरक्षित है। इसमें किस तरह की खासियत दी गई हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप से मिलने लिमोजीन से पहुंचे पुतिन

    अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन अपनी लिमोजीन कार से पहुंचे। यह कार रूस की वाहन निर्माता NAMI की ओर से बनाई जाती है जिसे ऑरस सीनेट के नाम से जाना जाता है।

    कितना दमदार इंजन

    रूस के राष्‍ट्रपति के लिए बनाई जाने वाली इस गाड़ी में 4.4-लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन V8 मिलता है जो इसे 598 हॉर्स पावर और 889 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ नौ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है। यह कार ऑल व्‍हील ड्राइव भी है और यह 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड को सिर्फ छह सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्‍पीड  249 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

    कितनी है सुरक्षित

    पुतिन के लिए खास तौर पर बनाई गई यह कार काफी ज्‍यादा सुरक्षित है। इसे न सिर्फ बुलेटप्रूफ बनाया गया है बल्कि यह बम धमाकों में भी सुरक्षित रह सकती है। इसमें ग्रेनेड लॉन्‍चर, बैलिस्‍टिक जैसे हमलों से राष्‍ट्रपति को बचाने के लिए बनाया गया है। इस कार में सिक्‍योर लाइन कम्‍युनिकेशन सिस्‍टम दिया गया है, जिसकी मदद से दुनिया में कहीं भी बात की जा सकती है।

    कितना सुरक्षित है एयरफोर्स वन

    पुतिन की गाड़ी के साथ ही अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रंप का आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन है। यह विमान दुनिया के सबसे सुरक्षित विमानों मे से एक है। यह विमान तीन मंजिला है और इसमें चार हजार वर्गफुट की जगह है। जिसमें 102 यात्री सफर कर सकते हैं। राष्‍ट्रपति के लिए इसमें प्रेजिडेंशियल सुईट भी है। इससे एक बार में 12 हजार किलोमीटर तक की उड़ान भरी जा सकती है। साथ ही यह हर तरह के हमले से निपटने में सक्षम है।

    यह भी पढ़ें- पुतिन-ट्रंप मुलाकात से भारत के लिए 5 बड़ी बातें, रूसी तेल खरीदारों पर क्या होगा असर? जानें किसे होगा फायदा