Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parmish Verma की मां ने चलाई Lamborghini Huracan, सोशल मी‍डिया पर वीडियो वायरल, लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:00 AM (IST)

    Parmish Verma Lamborghini Huracan पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी मां Lamborghini Huracan चला रही हैं। परमीश अपनी मां को गाड़ी चलाना सिखा रहे हैं। लैम्‍बॉर्गिनी चलाने के बाद अब परमीश वर्मा की मां ने किस गाड़ी को चलाने की चाहत बताई है और इस पर परमीश ने क्‍या कहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Punjabi Singer Parmish Verma की मां ने चलाई Lamborghini Huracan कार।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉलीवुड के साथ ही पंजाब में भी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के स्‍टार्स को कारों का काफी ज्‍यादा शौक है। पंजाबी सिंगर Parmish Verma भी अक्‍सर नई नई कारों के साथ देखे जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी वह कई वीडियो अपनी कारों के साथ पोस्‍ट करते रहते हैं। हाल में ही उनकी सुपर कार Lamborghini Huracan की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह अपनी मां के साथ बैठे हैं। वीडियो में उनकी मां कार चला रही हैं। लोग किस तरह के कमेंट कर रहे हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parmish Verma की मां ने चलाई Lamborghini

    पंजाब के मशहूर सिंगर Parmish Verma को कारों का काफी ज्‍यादा शौक है। उनकी कलेक्‍शन में कई महंगी कारें शामिल हैं। जिसमें Lamborghini Huracan भी है। हाल में ही उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट की है जिसमें उनकी मां इस कार को चला रही हैं। परमीश ने खुद इस वीडियो को बनाया है और कार चलाते हुए वह अपनी मां को कुछ चीजें सिखा भी रहे हैं।

    वीडियो में परमीश ने मां को सिखाया

    वीडियो की शुरुआत में परमीश वर्मा की मां Lamborghini में ड्राइवर सीट पर बैठी हैं और परमीश ने मां को गियर लगाने के लिए कहा। साथ ही वह बता रहे हैं कि पहले ब्रेक पर पैर रखो और स्‍टेयरिंग के पीछे पैडल को दबाएं और फिर गाड़ी चलाओ। इसके कुुछ देर बाद जब उनकी मां गाड़ी थोड़ा तेज चलाती हैं तो परमीश अपनी को कहते हैं थोड़ी धीरे चलाओ, लेकिन उनकी मां कहती हैं कि लैम्‍बॉर्गिनी है धीरे नहीं चलेगी। इसके साथ ही वह कहती हैं कि अब मैं फरारी भी चलाऊंगी। जिस पर परमीश कहते हैं कि आप फरारी भी चलाओगे।

    लोग कर रहे कमेंट्स

    परमीश वर्मा की इस वीडियो पर लोग भी कमेंट्स कर रहे हैं। कमेंट्स में लोग परमीश वर्मा की तारीफ भी कर रहे हैं, लेकिन ज्‍यादातर लोग हार्ट की इमोजी बनाकर अपनी बात रख रहे हैं। वहीं कुछ लोग मां को खुश देख खुद भी खुश हो रहे हैं। अब तक इस वीडियो पर 6.7 मिलियन व्‍यू आ चुके हैं और करीब सात लाख लाइक मिल चुके हैं।

    कितनी दमदार कार है Lamborghini Huracan

    Lamborghini Huracan एक सुपर कार है, जिसमें 5.2 लीटर की क्षमता का वी10 इंजन मिलता है। इस इंजन से कार को 640 पीएस की पावर और 565 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्‍पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे की है और 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड सिर्फ 3.2 सेकेंड में पकड़ लेती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝐏𝐀𝐑𝐌𝐈𝐒𝐇 𝐕𝐄𝐑𝐌𝐀 (@parmishverma)