Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lamborghini Temerario भारत में हुई लॉन्‍च, 2.7 सेकेंड में पकड़ती है 0-100 की स्‍पीड, जानें कितनी है कीमत

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 04:00 PM (IST)

    Lamborghini Temerario India launch इटली की सुपर कार निर्माता Lamborghini की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी की बिक्री दुनियाभर में की जाती है। निर्माता Lamborghini Temerario को औपचारिक तौर पर भारत में लॉन्‍च कर दि‍या गया है। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स इसमें दिए गए हैं और किस कीमत पर सुपरकार को लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Lamborghini Temerario को औपचारिक तौर पर भारत में लॉन्‍च किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनिया के कई देशों में इटली की सुपर कार निर्माता Lamborghini की ओर से बेहतरीन कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में भी Lamborghini Temerario को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस कार में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च हुई Lamborghini Temerario

    सुपर कार निर्माता Lamborghini की ओर से नई सुपर कार Temerario को औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। इस कार को हाइब्रिड तकनीक वाले इंजन के साथ ऑफर किया गया है और कई बेहतरीन फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इस सुपर कार में चार लीटर की ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया जा रहा है। इस इंजन के साथ इसमें हाइब्रिड तकनीक को भी दिया गया है, जिसमें तीन मोटर से कार को पावर मिलेगी। इसका वी8 इंजन ही 800 बीएचपी की पावर और 730 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देता है। हाइब्रिड तकनीक के साथ इसकी पावर 920 हॉर्स पावर और 800 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। इस कार को 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से सिर्फ 2.7 सेकेंड में ही चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 343 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

    कैसे हैं फीचर्स

    लैम्‍बॉर्गिनी की नई सुपर कार Lamborghini Temerario में शार्क नोज़ बंपर के साथ हेक्‍सागोनल एलईडी हेडलाइट्स, 20 और 21 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, कार्बन फाइबर, 12.3 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 8.4 इंच पोट्रेट टच स्‍क्रीन के साथ 9.1 इंच पैसेंजर स्‍क्रीन दी गई है। साथ ही हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर्स को भी इसमें दिया जाएगा।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से इसे भारतीय बाजार में छह करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

    किनसे है मुकाबला

    Lamborghini की ओर से Temerario को सुपर कार कैटेगरी में लॉन्‍च किया गया है। भारत में इसका सीधा मुकाबला Ferrari, Aston Martin और Mclaren जैसी सुपर कारों के साथ होगा।