Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA vs Chetak vs Ather Electric scooter: इन तीनों में कौन बेस्ट? कंपैरिजन में समझें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 13 Mar 2023 11:19 AM (IST)

    Ather 450X में 7.0- इंच टचस्क्रीन सिस्टम फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक 12 इंच के अलॉय व्हील्स एक टेलिस्कोपिक फॉर्क मिलता है। तो वहीं बजाज चेतक और ओला भी एडवांस फीचर्स से लैस है। तीनों में कौन सबसे अच्छा कंपैरिजन में समझें। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कौन बेस्ट ?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जा रहे हैं और आप कन्फ्यूज हैं कि ओला,एथर और बजाज में कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर लें तो यह खबर आपके लिए, जहां हम इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, बैटरी पैक और रेंज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सी स्कूटर आपके लिए अच्छी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी पैक और रेंज

    OLA S1 में बड़ी 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया है और इसे सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड भी एस1 से ज्यादा 115 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। होम चार्जर से ओला एस1 को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में पूरे 6.30 घंटे का वक्त लगता है, वहीं इसे फास्ट चार्जर की मदद से 18 मिनट में 75% तक चार्ज किया जा सकता है।

    न्यू एथर 450X Gen 3 पहले से अधिक बड़ा बैटरी पैक से लैस है, जिसमें 3.6 KWh बैटरी लगा हुआ है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 146 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। ट्रू रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सिंगल चार्ज पर 105 किमी है।

    बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन किलोवाट वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक होता है, जिसमें 3.8 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 1,400rpm पर 16Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। है। इसमें इको और स्पोर्ट के दो राइडिंग मोड मिलते हैं और ईको मोड में सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हैं।

    फीचर्स

    Ather 450X के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0- इंच टचस्क्रीन सिस्टम, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक 12 इंच के अलॉय व्हील्स, एक टेलिस्कोपिक फॉर्क मिलता है।

    OLA S1 pro इस स्कूटर को 7.0-इंच TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और ब्लैक-आउट व्हील्स से भी लैस किया गया है। Ola S1 को एक ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और एक इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट, एक सिंगल-पीस सीट और एक स्माइली-आकार की हेडलाइट दिखाता है।

    बजाज चेतक LED हेडलैंप और टेल लैंप, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टैन कलर सीटिंग और डिस्क ब्रेक के साथ आता है। डिजिटल फीचर्स के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप-बेस्ड कंट्रोल, जीपीएस नेविगेशन, कीलेस इग्निशन जैसी सुविधाएं भी मिलती है।

    कीमत

    अब अंत में आते हैं कीमत पर Bajaj Chetak की कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं प्रीमियम एडिशन (Premium Edition) बजाज चेतक की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) से शुरू होती है

    ATher 450 X की कीमत 1 लाख 29 हजार (एक्स-शोरूम-दिल्ली) प्राइस है।

    Ola S1 pro की कीमत ₹1,10,149 एक्स-शोरूम दिल्ली है, जिसमें फेम-2 सब्सिडी, राज्य सरकार सब्सिडी शामिल है।

    नोट: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतें राज्य के अनुसार भिन्न हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फेम2 स्कीम की तहत भारत सरकार और अन्य छूट में राज्य सरकार भी सब्सिडी देती है। इसके अलावास ऊपर बताए गए कुछ स्कूटर्स पर ऑफर्स भी चल रहे हैं, जिसके बाद इनकी कीमतों में भिन्नता पाई जा सकती हैं।