Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रीमियम एडिशन में क्या है खास, बॉडी से लेकर कम्फर्ट तक क्या हुए बदलाव

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 03 Mar 2023 12:22 PM (IST)

    इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। वहीं बजाज ऑटो ने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए प्रिमियम एडिशन को लॉन्च कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस स्कूटर में क्या और कितना कुछ खास है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    2023 Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रीमियम एडिशन में क्या है खास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बजाज चेतक एक ऐसा स्कूटर है, जिसका नाम आज से ही नहीं भारतीय बाजार में कई सालों से चलते आ रहा है। लेकिन समय के साथ कंपनी भी अपने स्कूटर को नया रूप और एडिशन दे रही है। आपको बता दें मार्केट में देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने घरेलू बाजार में अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक के नए प्रीमियम एडिशन को लॉन्च कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Chetak प्रीमियम एडिशन में क्या कुछ खास

    नए अवतार में, चेतक के प्रीमियम एडिशन को काफी नया लुक दिया गया है, इसके साथ ही इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन - मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक मिलते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर में कई दमदार फीचर्स भी दिए है, जैसे कि इसमें नया ऑल-कलर एलसीडी कंसोल है जो आसानी से वाहन  की जानकारी देगा। इसके अलावा प्रीमियम टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग इसके क्लासिक लुक को भी और बेहतर बनाया गया है। वहीं हेडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स को चारकोल ब्लैक थीम से सजाया गया है।

    मेटल बॉडी और ऑनबोर्ड चार्च

    आपको बता दें प्रीमियम एडिशन पहले की ही तरह मेटल बॉडी और ऑनबोर्ड चार्च के साथ आती है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो अब इसकी बुकिंग भी चालू हो गई है और डिलीवरी अप्रैल के महीने से शुरू हो जाएगी। इसे आप अपने आस -पास के डिलरशिप पर जाकर या फिर ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते हैं।

    60 से अधिक शहरों में मौजूद

    आपको जानकारी के लिए बता दें, चेतक पहले से ही 60 से ज्यादा शहरों में मौजूद है और कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च 2023 के अंत तक 85 शहरों में लगभग 100 स्टोरों में चेतक को उपलब्ध कराना है। इनमें से 40 से अधिक स्टोर एक्सक्लूसिव एक्सपीरियंस सेंटर भी हैं ,जो ग्राहको को एक अलग अनुभव प्रदान करेंगे।

    कीमत

    कंपनी ने नए प्रीमियम एडिशन बजाज चेतक को लॉन्च करने के साथ ही मौजूदा मॉडल की कीमत को भी अपडेट किया है। जिसकी कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं प्रीमियम एडिशन (Premium Edition) बजाज चेतक की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) से शुरू होती है