Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA कर रही नई Bikes को Launch करने की तैयारी, 5 फरवरी को उठाएगी पर्दा

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 09:05 AM (IST)

    भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता OLA Electric की ओर से जल्‍द ही नई बाइक्‍स को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से किस तरह की बाइक्‍स को भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। बाइक्‍स में कितनी दमदार बैटरी और मोटर हो सकती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    OLA Electric की ओर से नई बाइक्‍स को लॉन्‍च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए वाहन निर्माताओं की ओर से अब स्‍कूटर के साथ ही बाइक सेगमेंट में भी नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। OLA Electric की ओर से भी जल्‍द ही नई Electric Bikes को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से किस तरह की बाइक्‍स को किस तरह के फीचर्स और रेंज के साथ लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA Electric लाएगी नई बाइक्‍स

    ओला इलेक्ट्रिक की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक्‍स को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से पांच फरवरी 2025 को नई बाइक्‍स को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई है।

    कौन सी बाइक्‍स को किया जाएगा लॉन्‍च

    कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर कुछ टीजर जारी किए गए हैं जिसके मुताबिक OLA Roadster X को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कुछ और बाइक्‍स को भी बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।

    पहले भी मिली थी जानकारी

    सोशल मीडिया पर पहले भी Ola Roadster X बाइक को लेकर कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल की ओर से कुछ वीडियो जारी किए गए थे। जिनमें वह बाइक चलाते हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद अब एक और टीजर को जारी किया गया है। जिसमें बाइक के नाम के साथ तारीख की जानकारी दी गई है।

    क्‍या होगी खासियत

    कंपनी की ओर से लाई जाने वाली नई बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। Ola Roadster X एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक होगी जिसमें सीबीएस, डिस्‍क ब्रे्क, स्‍पोर्ट्स, नॉर्मल, ईको राइडिंग मोड्स, ओला मैप टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ओटीए अपडेट, डिजिटल की लॉक जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

    कितनी दमदार बैटरी

    एंट्री लेवल बाइक के तौर पर लाई जाने वाली Roadster X में 2.5, 3.5 और 4.5 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई हैं। इससे Roadster X के टॉप वेरिएंट को 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    कितनी होगी कीमत

    ओला की ओर से 15 अगस्‍त 2024 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कई बाइक्‍स को दिखाया गया था। इसी दौरान कंपनी की ओर से इस बाइक की कीमत की जानकारी भी दी गई थी। जिसके मुताबिक Ola Roadster X को 75 हजार रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जा सकता है।