2025 के पहले हफ्ते में ही लगा OLA को झटका, Ather और TVS ने बिक्री के मामले में किया पीछे
Indian Electric vehicle sales भारतीय बाजार में Electric Scooters की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लेकिन OLA Electric के स्कूटर्स की बिक्री में कमी (OLA Electric Sales) दर्ज की गई है। साल 2025 के पहले ही हफ्ते के दौरान देशभर में किन कंपनियों ने बिक्री के मामले में ओला इलेक्ट्रिक को पीछे कर दिया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई वाहन निर्माताओं की ओर से Electric सेगमेंट में Scooters की बिक्री की जाती है। हर महीनों हजारों की संख्या में Electric Scooters की बिक्री होती है। जिसमें OLA Electric की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रहती थी। लेकिन साल 2025 के पहले ही हफ्ते में कंपनी को तगड़ा झटका लगा है। साल के पहले हफ्ते के दौरान किस कंपनी ने कितनी यूनिट्स की बिक्री की है। सबसे ज्यादा बिक्री किस कंपनी ने की है। अन्य कंपनियों का कैसा प्रदर्शन रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
बिक्री में पहले नंबर पर रही TVS
देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री करने वाली कंपनी TVS साल 2025 के पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री करने वाली कंपनी बन गई है। Vahan से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने साल के पहले हफ्ते में ही 6144 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी की ओर से फिलहाल iQube के तीन वेरिएंट्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।
दूसरे नंबर पर आई Bajaj
बजाज की ओर से चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक 4659 यूनिट्स की बिक्री 2025 के पहले महीने के पहले हफ्ते में की गई है। कंपनी ने इस स्कूटर का अपडेट हाल में ही लॉन्च किया था। जिसमें इसकी रेंज को पहले से बेहतर किया गया था।
तीसरे नंबर पर रही Ather
लिस्ट में तीसरे नंबर पर Ather रही। कंपनी ने साल के पहले हफ्ते में 3267 यूनिट्स की बिक्री की है। Ather की ओर से भी हाल में ही 2025 की 450 सीरीज को लॉन्च किया है। जिसमें नए रंगों के विकल्प के साथ कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।
Ola का कैसा रहा हाल
जानकारी के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक ने इस दौरान सिर्फ 3144 यूनिट्स की बिक्री की है। कई महीनों तक बिक्री के मामले में पहले नंबर पर रहने वाली ओला की बिक्री कम होने का सबसे बड़ा कारण आफ्टर सेल सर्विस में कमी होना है। इसके अलावा ग्राहकों की ओर से लगातार शिकायत की जा रही थी और इसका असर कंपनी की बिक्री की पड़ रहा है।
अन्य कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन
रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने इस दौरान 763, बीगॉस ऑटो ने 299, रिवोल्ट मोटर्स ने 243, हीरो मोटोकॉर्प ने 229, पुर एनर्जी ने 188 और काइनैटिक ग्रीन ने 158 यूनिट्स की बिक्री की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।