नई Bajaj Chetak 35 सीरीज तीन वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानिए तीनों एक-दूसरे से कितनी अलग
New Bajaj Chetak 35 Variant बजाज ऑटो ने 20 दिसंबर को नई New Bajaj Chetak 35 को लॉन्च किया है। इसे तीन वेरिएंट 3501 3502 और 3503 में लॉन्च किया गया है। इसमें से टॉप वेरिएंट 3501 और बेस-वेरिएंट 3503 है। आइए जानते हैं कि इन तीनों वेरिएंट में फीचर वाइज कितना अंतर है और इन तीनों में क्या समानता है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने साल 2024 खत्म होने से पहले भारतीय बाजार में एक और मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बार चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है, जिसे Baja Chetak 35 सीरीज कहा जा रहा है। इसे तीन अलग-अलग वेरिएंट में लेकर आया गया है, लेकिन तीनों में 153 किमी तक की रेंज दी गई है। आइए जानते हैं कि इन लीनों में क्या अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं।
Bajaj Chetak 3501
कीमत- 1.27 लाख रुपये।
- चेतक 3501 पूरे चेतक लाइनअप में सबसे टॉप-स्पेक मॉडल है। यह न केवल इनमें सबसे महंगा है, बल्कि सबसे ज्यादा फीचर्स से भी लैस है। इसमें TFT टचस्क्रीन सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही इसमें नेविगेशन, कॉल और म्यूज़िक कंट्रोल, SMS और इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन और स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- चेतक 3501 में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है। इसमें ऑनबोर्ड चार्जर भी दिया गया है। इसे पांच कलर ऑप्शन पिस्ता ग्रीन, ब्रुकलिन ब्लैक, हेजल नट, इंडिगो मेटैलिक ब्लू और मैट रेड में लाया गया है।
Bajaj Chetak 3502
कीमत: 1.20 लाख रुपये।
- यह इस पोर्टफोलियो में दूसरा सबसे महंगा वेरिएंट है। इसमें भी फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है, लेकिन इस वेरिएंट में टचस्क्रीन फीचर, डॉक्यूमेंट स्टोरेज और ऑनबोर्ड चार्जर फीचर्स को नहीं दिया गया है। इसके बजाय यह कलर TFT के साथ लाया गया है, जो सभी कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। इसमें मैप्स के बजाय टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- बजाज ने चेतक 3502 को चार कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो इंडिगो मेटैलिक, ब्रुकलिन ब्लैक, मैट चारकोल ग्रे, साइबर व्हाइट है।
Bajaj Chetak 3503
बजाज ने 3503 के बारे में बहुत सारी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह Baja Chetak 35 सीरीज का बेस मॉडल है। इसके दोनों टायरो में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है। इसमें TFT नहीं दिया गया है। इसकी जगह पर बेस मॉडल में रिवर्स कलर LCD का इस्तेमाल किया गया है। चेतक 3503 में 3502 की तरह ही ऑनबोर्ड चार्जर को नहीं दिया गया है।
तीनों वेरिएंट में क्या समानता
तीनों वेरिएंट में समानता ही बात करें तो इसमें 3.5kWh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने के बाद करीब 153 किमी तक की रेंज देती है। वहीं, कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि यह 73 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इन तीनों वेरिएंट में दोनों तरफ मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही, LED रोशनी, 35-लीटर अंडरसीट स्टोरेज और अन्य चेतक मॉडल की तुलना में 80mm लंबी सीट दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।