Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Okaya EV : बैटरी बनाने वाली कंपनी लेकर आई ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत से इंजन सब कुछ दमदार

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 12:05 PM (IST)

    भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है वहीं लोग इसको सबसे अधिक भी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दे अब कई बड़ी कंपनियां इस सेक्टर में अपने कदम तेजी से बढ़ते जा रही है।

    Hero Image
    बैटरी बनाने वाली कंपनी लेकर आई ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

    नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। Okaya Electric Scooters : इस त्योहारी सीजन अगर आप भी अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो आपके लिए ओकाया एक बेहतर ऑप्शन लेकर आया है। बैटरी बनाने वाली कंपनी ओकाया इंडियन मार्केट में अपने दो नए स्कूटर को लेकर आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर

    फास्ट सीरीज के दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फास्ट एफ2बी और ओकाया फास्ट एफ2टी कंपनी लेकर आई है। वहीं इसे काफी बेहतर डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। फीचर्स के साथ ही इसमें 85 किलोमीटर तक की बैटरी रेंज और 70kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

    Okaya बैटरी और रेंज

    इस स्कूटर के बैटरी और रेंज की बात करें तो कंपनी ने इसमें Okaya Fasst F2B और Okaya Fasst F2T में 2.2kWh LFP बैटरी पैक दिया है। इसमें 2000 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है इसकी टॉप स्पीड 70kmph की है। अब इसके बैटरी रेंज की बात करें तो ओकाया फास्ट एफ2टी की बैटरी रेंज 70-80 किलोमीटर तक की है, वहीं फास्ट एफ2टी की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज  70-80 किलोमीटर तक की है।

    Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत

    कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Fasst F2B की कीमत 89,999 रुपये है, वहीं Okaya Fasst F2T की कीमत 84,999 रुपये है। आपको बता दे ये दोनो एक्स शोरुम कीमत है। वहीं फेस्टिवल सीजन में कंपनी इस स्कूटर को लेकर आई है ताकि इसे अधिक से अधिक लोग खरीद पाए, वहीं ओकाया  के देशभर 500 से ज्यादा आउटलेट्स है जहाँ जाकर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है।

    ये भी पढ़ें- 

    Volkswagen Diwali 2022 discount : इस एसयूवी पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउट, चूके तो नहीं मिलेगा मौका

    Turbocharged Petrol SUVs: कम कीमत और शानदार फीचर्स, कायम है इन गाड़ियों का दबदबा, ऐसे बनीं लोगों की पसंद

    लंबे समय से बंद बाइक नहीं हो रही स्टॉर्ट, तुरंत करें ये काम; नहीं होगी कोई परेशानी