Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Turbocharged Petrol SUVs: कम कीमत और शानदार फीचर्स, कायम है इन गाड़ियों का दबदबा, ऐसे बनीं लोगों की पसंद

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 06:52 PM (IST)

    Turbocharged petrol SUVs फर्स्ट इंडक्शन को आमतौर पर टर्बो चार्जिंग के रूप में ही माना जाता है। टर्बोचार्ज्ड तकनीक इंजन में हवा के दबाव को बढ़ा देती है। इससे फ्यूल एफिशियंसी बढ़ती है और गाड़ी का माइलेज ठीक रहता है।

    Hero Image
    Turbocharged petrol SUVs: इतने कम कीमत में आज भी दबदबा

    नई दिल्ली ऑटो डेस्क। Turbocharged Petrol SUVs: आज के समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच में कुछ खास अंतर नहीं रह गया है। इसलिए डीजल एसयूवी की उतनी लागत प्रभावी नहीं होती है, जितनी पहले थी। वहीं दूसरी ओर वाहन निर्माता कंपनियां भी पेट्रोल एसयूवी की संभावना को और मजबूत कर रही हैं ताकि डीजल एसयूवी के बदले ये एक बेहतर विकल्प बन जाए। इस अंतर को कम करने के लिए कंपनियों ने हाइब्रिड पावरट्रेन और  इंडक्शन वाली पेट्रोल कारों को पेश करना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon XE

    भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 7.60 लाख रुपये है। टाटा नेक्सन ने टर्नअराउंड में अपनी एक अहम भूमिका निभाई है।  यह तीन पावर ट्रेन ऑप्शन के साथ आती है , पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक।  इसका पेट्रोल वेरिएंट 3 सिलेंडर  1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 118 bhp और 170 nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

    Nissan Magnite Turbo XV Executive

    आपको बता दें निशान मैग्नाइट की शुरुआत ने भारतीय बाजार में निसान की स्थिति को पूरी तरह से बदल दिया था। कई सालों तक भारतीय बाजार में मौजूद रहने के बाद आखिरकार निसान ने एक ऐसा मजबूत उत्पाद निकाला जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया। निसान मैग्नाइट के बेस वेरिएंट में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है लेकिन मिड और हायर वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। मैग्नाइट में 3-सिल 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ने 98 bhp और 160 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 8.01 लाख रुपये है। 

    Renault Kiger RXT Opt Turbo

    कंपनी ने इस कार को 2 पेट्रोल पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसमें 1.0 L इंजन है और दूसरा 1.0 L टर्बोचार्ज्ड 3-सिल पेट्रोल इंजन है जो 98 bhp और 160 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड नॉर्मल, इको और स्पोर्ट मिलते है। इसकी कीमत 8.92 लाख रुपये है। 

    ये भी पढ़ें- 

    Upcoming New Cars under 10 lakh: मात्र 10 लाख रुपये से कम में आने वाली ये नई कारें क्या इंतजार करने के लायक?

    Upcoming 5-Door SUVs : 2023 में होगी 5 डोर वाली एसयूवी की एंट्री, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास