Upcoming New Cars under 10 lakh: मात्र 10 लाख रुपये से कम में आने वाली ये नई कारें क्या इंतजार करने के लायक?
Upcoming New Cars under 10 lakh अगर आपका बजट 10 लाख रुपये से कम का हैं तो आपको बता दे भारतीय बाजार में आने वाले दिनो में कई गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम की हो सकती है।

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनियां वर्तमान इस समय वाहनों की मजबूत मांग का आनंद ले रही है और कई कंपनियां तो अपने खरीदारों को आकर्षित करने के लिए एख से एख बंपर ऑफर्स की सेलला रही है। अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए कंपनियां आने वाले दिनों में अपनी कई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है।
Maruti YTB
भारतीय बाजार में इस कार की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये तक हो सकती है। इसके साथ ही इसमें पावरट्रेन ऑप्शन के रूप में एक प्रीमियम पैकेज मिलता है। वहीं YTB को 1.0L बूस्टरजेट माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ 1.2L NA पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा ।
Next-Gen Maruti Swift
नेक्स्ट जनरेशन की मारुति स्विफ्ट की टक्कर Hyundai Grand i10 Nios से होगी और वर्तमान में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक में से एक है। कंपनी आने वाले समय में हैचबैक के नेक्स्ट-जनरेशन पर काम कर रही है। जिसको अगले साल 2023 या साल के अंत 2022 में ला सकती है। इसमें अपडेट एक्सटीरियर स्टाइल, नया केबिन और अपडेटेड पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकता है। अभी तक कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक विवरण और ऐलान नहीं किया है।
Mahindra Bolero Neo Plus
भारतीय बाजार में इस गाड़ी की अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख रुपये हो सकती है. कंपनी महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को 2023 के शुरुआत में ला सकती है। इससे नए सीटिंग लेआउट और नए पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है। नए बलेरो नियो प्लस में 2.2L mHawk डीजल इंजन मिलेगा वहीं खरीदारों के पास 7-सीटों और 9-सीट लेआउट को पसंद करने का ऑप्शन मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।