लंबे समय से बंद बाइक नहीं हो रही स्टॉर्ट, तुरंत करें ये काम; नहीं होगी कोई परेशानी
इस तकनीक के बारे में कम ही लोग जानते हैं लेकिन यह बेहद असरदार है और बाइक बंद होने की स्थिति में इसे आजमाकर आसानी से बाइक को कम समय में ही स्टार्ट किया जा सकता है और अपने ट्रिप का आनंद लिया जा सकता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लंबे समय से बंद पड़ी बाइक की बैटरी अपनी आप खत्म हो जाती है, वहीं इंजन में धूल जम जाने के कारण कई बार मोटरसाइकिल सेल्फ और किक से स्टॉर्ट नहीं होती है। अगर आपके भी साथ कभी ऐसा होगा तो उस समय परेशान होने के बजाए आपको कुछ ट्रिक ट्राइ करना चाहिए, जिससे महज कुछ ही मिनट में आपकी बाइक स्टॉर्ट हो जाएगी और आप मकैनिक को देने में वाले पैसों और अपने समय दोनों को बचा सकते हैं। आइये जानते हैं कौन सी है वो ट्रिक।
सबसे कारगर है ये ट्रिक
अगर आपकी बाइक लंबे समय से पार्किंग में खड़ी है और जब आप उसको चलाने की इच्छा से जाते हैं और वो स्टॉर्ट नहीं होती है तो आपको कुछ सिंपल ट्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे पहले आप अपनी मोटरसाइकिल को मेन स्टैंड पर लगा लें। मेन स्टैंग पर लगाने के बाद बाइक को तीसरे या चौथे गियर में लगा दें। अब आपको मोटरसाइकिल के पिछले टायर को तेजी से घूमना होगा, जिससे आपकी बाइक तुरंत स्टॉर्ट हो जाएगी। इसके अलवा अगर आपके साथ कोई और है तो आप धक्का लगवाकर भी स्टॉर्ट कर सकते हैं।
चोक का करें इस्तेमाल
कई बार लंबे समय से मोटरसाइकिल खड़े होने के कारण इंजन में धूल जम जाता है या फिर किक मारने से इंजन में पेट्रोल नहीं जाता है तो आपकी बाइक स्टॉर्ट नहीं होती है। ठंड के मौसम में सबसे अधिक इस तरह की समस्या देखने को मिलती हैं, जहां किक से भी बाइक स्टॉर्ट नहीं होती है, ऐसे में आपको सबसे पहले चोक लेकर बाइक स्टॉर्ट करने की जरूरत पड़ती है, जिससे बाइक तुरंत स्टॉर्ट हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।