Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Honda Unicorn को OBD2-compliant के साथ किया गया लॉन्च, कंपनी ऑफर कर रही 10 साल की वारंटी

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 07:00 PM (IST)

    2023 Honda Unicorn 160 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है और ये पॉवरट्रेन फ्यूल इंजेक्टेड है। ये इंजन 7500 आरपीएम पर 13.27 बीएचपी का शक्ति और 5500 आरपीएम पर 14.58 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    OBD2-compliant 2023 Honda Unicorn launched gets up to 10-year warranty

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2023 Honda Unicorn को OBD2-compliant के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,09,800 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी है और इसे एक ही वेरिएंट में बेचा जाएगा। होंडा अपनी इस बाइक पर 3 साल की वारंटी के साथ 7 साल की ऑफ्शनल एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर कर रही है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Honda Unicorn का इंजन

    2023 होंडा यूनिकॉर्न 160 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है और ये पॉवरट्रेन फ्यूल इंजेक्टेड है। ये इंजन 7,500 आरपीएम पर 13.27 बीएचपी का शक्ति और 5,500 आरपीएम पर 14.58 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और ये किक और सेल्फ-स्टार्टर के साथ आती है।

    2023 Honda Unicorn का डिजाइन

    इसके डायमंड-टाइप फ्रेम को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है। ब्रेक लगाने के लिए फ्रंट में 240 एमएम डिस्क और रियर में 130 एमएम ड्रम दिया गया है। साथ ही इसमें सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है। होंडा अपनी इस बाइक के लिए 18 इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल कर रही है जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं।

    इसके फ्रंट टायरों का साइज 80/100 है जबकि रियर में 100/90 आकार के हैं। अभी तक होंडा यूनिकॉर्न को पर्ल इग्नियस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक कलर स्कीम में बेचा जाता था, 2023 होंडा यूनिकॉर्न में पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम को जोड़ा गया है।

    कंपनी को बड़ी उम्मीद 

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग के निदेशक योगेश माथुर ने कहा कि होंडा यूनिकॉर्न ने अपने यूनिक स्टाइल, डिजाइन, पावर और एडवांस एर्गोनॉमिक्स के साथ अपने सेगमेंट में लगातार ट्रेंड सेट किया है। उन्होने कहा कि नया OBD2-compliant PGM-FI इंजन इसको एक कदम आगे ले जाएगा।

    उन्होने कहा कि हम इस मोटरसाइकिल को अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए पेश करने के लिए उत्साहित हैं और उत्सुकता से उन असाधारण यात्राओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं जो वे अपने होंडा यूनिकॉर्न के साथ शुरू करेंगे।