Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa खरीदने वालों को अदा करने होंगे अतिरिक्त रुपये, कंपनी ने दोनों मॉडल्स की कीमतों की वृद्धि

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 15 May 2023 08:25 AM (IST)

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने OBD2 compliance को अपने स्कूटर के इंजन में जोड़ा है। इस बीच स्कूटर 123.97cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड मोटर को बरकरार रखता है जो 6500rpm पर 8.18bhp का मैक्सिमम पावर और 5000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    कंपनी ने Activa के दोनों मॉडल्स की कीमतों की वृद्धि

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय परिवारों के बीच लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा की कीमतों में कंपनी बढ़ोतरी कर दी है। अब इस स्कूटर की खरीद पर आपको अतिरिक्त रुपये खर्च करने पड़ेगे। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने हाल ही में अपने लोकप्रिय मॉडल एक्टिवा और एक्टिवा 125 की कीमतों में बिना कोई बदलाव किए बढ़ोतरी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी बढ़ी कीमतें?

    होंडा एक्टिवा की कीमत में 811 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि एक्टिवा 125 में 1,177 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। एक्टिवा की शुरुआती कीमत अब ₹75,347 हो गई है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत ₹81,348 है। ये कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसी तरह, एक्टिवा 125 की शुरुआती कीमत बढ़ाकर 78,920 रुपये कर दी गई है और टॉप वेरिएंट की कीमत अब 86,093 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। दिलचस्प बात है कि कंपनी ने टॉप-एंड एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं की है। अभी भी इसकी कीमत 88,093 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    '6G' टैक हटा

    Honda ने हाल ही में अपने Activa 110 मॉडल से '6G' टैग हटा दिया है, जिसे अब केवल Honda Activa के नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने एक्टिवा 3जी के साथ 2015 में 'जी' टैग पेश किया था। हालांकि एक्टिवा 125 मॉडल के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    2023 Activa 125

    होंडा ने अपनी एक्टिवा 125 को एक बड़े अपडेट के साथ आज लॉन्च कर दिया है। इस नए अपडेट में एक्टिवा को 4 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें ड्रम, ड्रम अलॉय, डिस्क, एच स्मार्ट वेरिएंट शामिल है। नए फीचर अपडेट के साथ एक्टिवा 125 के इंजन को भी बीएस6 फेज 2 को फॉलो करने वाले मानदंडों के अनुसार प्लेस्ड किया गया है।

    इंजन

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने OBD2 compliance को अपने स्कूटर के इंजन में जोड़ा है। इस बीच, स्कूटर 123.97cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर को बरकरार रखता है जो 6,500rpm पर 8.18bhp का मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।